वर्षा में शुरू हुआ देई उत्सव , जोश और उत्साह के साथ संपन्न : उपायुक्त 

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य  पर जिला प्रशासन और महिला  एवं बाल विकास विभाग मंडी द्वारा छोटा पड्डल मैदान में आयोजित देई उत्सव ( Daughter Empowerment Initiative Utsav ) वर्षा के बावजूद जोश और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत वर्षा के बीच हुई, लेकिन बच्चों और बालिकाओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आई। थोड़ी देर बाद मौसम ने भी साथ दिया और उत्सव पूरे उल्लास के साथ आयोजित हो पाया।

Oct 8, 2025 - 17:42
 0  3
वर्षा में शुरू हुआ देई उत्सव , जोश और उत्साह के साथ संपन्न : उपायुक्त 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी   08-10-2025
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य  पर जिला प्रशासन और महिला  एवं बाल विकास विभाग मंडी द्वारा छोटा पड्डल मैदान में आयोजित देई उत्सव ( Daughter Empowerment Initiative Utsav ) वर्षा के बावजूद जोश और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत वर्षा के बीच हुई, लेकिन बच्चों और बालिकाओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आई। थोड़ी देर बाद मौसम ने भी साथ दिया और उत्सव पूरे उल्लास के साथ आयोजित हो पाया। इस अवसर पर उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज की बेटियां किसी से कम नहीं हैं और हर युवती में अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि देई उत्सव का उद्देश्य बेटियों को आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी बनाना और उन्हें अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि देई अभियान मंडी प्रशासन की एक पहल है, जो बालिकाओं को समान अवसर प्रदान करने के लिए लगातार कार्य कर रही है। 
इस अवसर पर आलोक भारती विद्यालय , कोटली की छात्रा अन्नवी सिंह को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। अन्नवी ने मंडी जिला में दसवीं की वार्षिक परीक्षा में शीर्ष स्थान प्राप्त किया था और उन्हें एक दिन के लिए उपायुक्त मंडी का कार्यभार सौंपा गया था। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने कहा कि अब इस वर्ष 10वीं कक्षा में एचपी बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड के टॉपर विद्यार्थियों को एक एक दिन के लिए डीसी बनाया जाएगा, ताकि उन्हें  आगे बढ़ने की प्रेरणा मिले। उपायुक्त ने बताया कि इस आयोजन में जिले के 29 स्कूलों की बालिकाओं ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम “बच्चों द्वारा बच्चों के लिए” आयोजित किया गया था। बालिकाओं ने  विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों को प्रोत्साहित करना और उनकी प्रतिभा को पहचान देना है। 
उपायुक्त ने कहा कि हाल ही की प्राकृतिक आपदा के दौरान महिलाओं ने जिस साहस और जिम्मेदारी से कार्य किया, वह प्रेरणादायक उदाहरण है। उन्होंने कहा कि बेटियां हर परिस्थिति में अपनी भूमिका निभाने में सक्षम हैं। समाज को उन्हें आगे बढ़ाने और प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है ताकि वे अपने जीवन में नई ऊंचाइयां हासिल कर सकें। देई उत्सव के दौरान विभिन्न खेलकूद और रचनात्मक प्रतियोगिताऐं आयोजित की गईं। रस्साकशी प्रतियोगिता में जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह प्रथम, सेंट फ्रांसिस जेवियर स्कूल द्वितीय और इंडस ग्लोबल स्कूल तृतीय स्थान पर रहे। स्लोगन लेखन में दिव्या ज्योति वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंडी की दिव्या प्रथम, जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह पलक द्वितीय और राजकीय वरिष्ठ कन्या माध्यमिक पाठशाला मंडी की दिव्यांशी तृतीय रहीं। पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर मंडी के प्रंशुल प्रथम, डीएवी आर्य समाज मंडी की अनन्या द्वितीय और डीएवी नेरचौक के बलजीत तृतीय रहे। 
निबंध लेखन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तल्याड़ की हर्षिता प्रथम, जीनियस इंटरनेशनल स्कूल मंडी के संजीव वर्मा द्वितीय और सेंट फ्रांसिस जेवियर स्कूल मंडी की श्रष्टि तृतीय स्थान पर रही। चेस प्रतियोगिता के सामान्य वर्ग में डीएवी आर्य समाज मंडी के गर्व सैनी प्रथम, इंडस ग्लोबल स्कूल मंडी के चैतन्य द्वितीय और राजकीय वरिष्ठ कन्या माध्यमिक पाठशाला मंडी की अर्पिता तृतीय स्थान पर रहीं। दृष्टिबाधित वर्ग में एचपीसीआईएसए सुंदरनगर की अंबिका प्रथम, अंजली द्वितीय और शशि व ऋतु तृतीय रहीं। बैडमिंटन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या मंडी की याशिका प्रथम, जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह की श्रुति द्वितीय और केंद्रीय विद्यालय मंडी की स्वरजोत सिंह ठाकुर तृतीय रहीं। टेबल टेनिस में तक्षिला इंटरनेशनल स्कूल मंडी की एंजलियाना प्रथम, केंद्रीय विद्यालय मंडी की समृद्धि ठाकुर द्वितीय और इंडस ग्लोबल स्कूल मंडी की शानवी गुप्ता तृतीय स्थान पर रहीं। इस अवसर पर दसवीं कक्षा की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं अन्नवी सिंह , अवनी पराशर , दिवांशी शर्मा , दिवांशी महाजन , अंशिका ठाकुर और साक्षी भारद्वाज को उपायुक्त द्वारा सम्मानित किया गया। 
इसके साथ ही न्यायिक सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाली मीना ठाकुर और उर्वशी, विंटर गेम्स इटली 2025 में स्वर्ण और रजत पदक विजेता निर्मला, तथा विश्व कप कबड्डी 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व कर स्वर्ण पदक जीतने वाली शिल्पा को भी सम्मानित किया गया। उत्सव में नगर निगम मंडी और ग्रामीण विकास विभाग से संबद्ध स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्थानीय व्यंजनों के फूड स्टॉल लगाए गए, जहां बच्चों को कूपन प्रणाली के माध्यम से निःशुल्क व्यंजन परोसे गए। बच्चों ने पारंपरिक पकवानों का स्वाद लिया और खूब आनंद उठाया। साथ ही बच्चों द्वारा बच्चों के लिए लगाए गए फन गेम्स स्टॉल पूरे आयोजन में आकर्षण का केंद्र बने रहे। मैदान में हंसी , उत्साह और रचनात्मकता का माहौल बना रहा। 
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय बदरेल ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देई उत्सव मंडी प्रशासन द्वारा वर्ष 2023 से चलाए जा रहे देई अभियान का हिस्सा है, जो बालिकाओं में आत्मविश्वास , शिक्षा , स्वास्थ्य , सुरक्षा और समान अवसरों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्षा के बावजूद जिस उत्साह और उमंग से बेटियों ने इस आयोजन में भाग लिया, वही इस उत्सव की सबसे बड़ी सफलता रही। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त गुरसीमर सिंह, एसडीएम रुपिंद्र कौर , जिला विकास अधिकारी गोपी चंद पाठक , तहसीलदार प्रिंस धीमान, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी, विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक और विद्यार्थी  बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow