जम्मू एवं कश्मीर में चल रही मुठभेड़ में सेना के चार जवान सहित एक पुलिस कर्मी घायल 

जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में चल रही मुठभेड़ में सेना के कम से कम चार जवान और एक पुलिस अधिकारी घायल हो गए। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। आदिगाम देवसर कुलगाम में तड़के मुठभेड़ तब शुरू हुई जब सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया

Sep 28, 2024 - 22:52
 0  36
जम्मू एवं कश्मीर में चल रही मुठभेड़ में सेना के चार जवान सहित एक पुलिस कर्मी घायल 


न्यूज़ एजेंसी - श्रीनगर  28-09-2024


जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में चल रही मुठभेड़ में सेना के कम से कम चार जवान और एक पुलिस अधिकारी घायल हो गए। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। आदिगाम देवसर कुलगाम में तड़के मुठभेड़ तब शुरू हुई जब सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया।

एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा, “सीएएसओ उस समय मुठभेड़ में बदल गया जब छिपे हुए आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी और गोलीबारी में सेना के चार जवान और एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) घायल हो गए।

घायलों को तुरंत चिकित्सा सुविधा में ले जाया गया, और घायलों की हालत स्थिर बताई गई है।” मुठभेड़ शुरू होने के तुरंत बाद, कड़ी घेराबंदी सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया।

सूत्रों ने बताया कि माना जा रहा है कि दो आतंकवादी इलाके में छिपे हुए हैं। इससे पहले ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा था, ‘कुलगाम के आदिगाम देवसर इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल काम पर लगे हुए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow