जेओए आईटी समेत लंबित परीक्षा परिणामों को लेकर कैबिनेट सब कमेटी गठित 

उप-समिति का गठन तत्कालीन हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग, हमीरपुर के माध्यम से आयोजित विभिन्न भर्तियों के लंबित परीक्षा परिणामों से संबंधित विभिन्न कानूनी पहलुओं के परीक्षण के लिए किया

Jun 11, 2024 - 22:23
 0  10
जेओए आईटी समेत लंबित परीक्षा परिणामों को लेकर कैबिनेट सब कमेटी गठित 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    11-06-2024

उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में गठित मंत्रिमंडलीय उप-समिति की तीसरी बैठक मंगलवार को यहां आयोजित की गई। इस उप-समिति का गठन तत्कालीन हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग, हमीरपुर के माध्यम से आयोजित विभिन्न भर्तियों के लंबित परीक्षा परिणामों से संबंधित विभिन्न कानूनी पहलुओं के परीक्षण के लिए किया गया है।

उप-समिति ने पोस्ट कोड-817 के अनुरूप पोस्ट कोड-903 जेओए (आईटी) और पोस्ट कोड-939 जेओए (आईटी) के परिणाम घोषित करने की सिफारिश की है। हालांकि पोस्ट कोड-903 जेओए (आईटी) के कुल 82 पदों में से 5 पद तथा पोस्ट कोड-939 जेओए (आईटी) के 295 पदों में से 11 पद रिक्त रहेंगे जिस पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। 

अग्निहोत्री ने कहा कि मंत्रिमंडलीय उप-समिति दोनों पोस्ट कोड के मामलों को अंतिम निर्णय के लिए मंत्रिमंडल के समक्ष प्रस्तुत करेगी।इस अवसर पर उप-समिति के सदस्य राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह और आयुष मंत्री यादविंद्र गोमा ने भविष्य में विभिन्न परीक्षाओं के निष्पक्ष संचालन के लिए उपाय सुनिश्चित करने के लिए बहुमूल्य सुझाव दिए।

प्रधान सचिव (कार्मिक) व मंत्रिमंडलीय उप-समिति के सदस्य सचिव आरडी नजीम, सचिव विधि एसके लगवाल, एडीजी.एसवी और एससीवी सतवंत अटवाल त्रिवेदी, अध्यक्ष एपीआरसीए आरके परुथी, एसपी (एसआईयू) सतर्कता डॉ. रमेश छाजटा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक में शामिल हुए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow