टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में जिला किन्नौर ने पाई 95 प्रतिशत सफलता : तोरूल रवीश 

जिला उपायुक्त सभागार में राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त किन्नौर तोरूल रवीश ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि टीबी से संक्रमित व्यक्ति को बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं

Aug 9, 2023 - 19:42
 0  5
टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में जिला किन्नौर ने पाई 95 प्रतिशत सफलता : तोरूल रवीश 
यंगवार्ता न्यूज़ - रिकांगपिओ  09-08-2023
जिला उपायुक्त सभागार में राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त किन्नौर तोरूल रवीश ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि टीबी से संक्रमित व्यक्ति को बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है संक्रमित व्यक्ति अगर चिकित्सक की सलाह अनुसार दवाइयों का सेवन व पौष्टिक आहार का ग्रहण करता है तो पूर्णतः स्वस्थ हो जाता है। उपायुक्त बताया कि जिला किन्नौर में टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 95 प्रतिशत सफलता हासिल कर ली गई है। 
 
 
जिले में 201 टीबी से संक्रमित व्यक्तियों की पहचान की जा चुकी है जिनका निशुल्क उपचार किया जा रहा है और व स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे है। उन्होंने क्षय रोग विभाग को निर्देश दिए की वह आंगनवाडी व आशा कार्यकर्ता के सहायता से जिले में ग्रामीण स्तर पर क्षय रोग के लक्षण वाले व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें उचित जांच करवाने के लिए प्रेरित करें। तोरूल रवीश ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति को दो सप्ताह से अधिक समय तक खांसी, शाम के समय बुखार, खांसते समय बलगम में खून आना , छाती में दर्द , सांस फूलना , गले या बगल में गाठें होना , भूख व वजन कम होना जैसे लक्षण दिखाई देते है तो वह तुरन्त नजदीकी अस्पताल में अपने बलगम की जांच करवाए।
 
 
 उन्होंने समाज के सभी वर्गो व क्षय रोग से स्वस्थ हो चुके व्यक्तियों से आवाहन किया की वह जिला किन्नौर को टीबी मुक्त बनाने में अपना बहुमूल्य सहयोग दे। बैठक की कार्यवाही का संचालन जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ सुधीर ने किया। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष निहाल चारस, सहायक आयुक्त संजीव कुमार भोट, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी इन्दु शर्मा , तीनों खण्डों के खण्ड चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow