डॉ बिंदल बोले आपदा प्रभावितों की त्वरित मदद करे सरकार,आपदा से 7 परिवार हुए बेघर
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने नाहन विधानसभा क्षेत्र की मातर पंचायत में आपदा प्रभावितों को तुरंत मदद प्रदान करने की मांग उठाई है। आपदा प्रभावितों के साथ आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने जिला मुख्यालय में डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा से मुलाकात की

भारी बारिश से नाहन की पंचायत मातर पँचायत में हुआ है भारी नुकसान
प्रदेश सरकार और बिजली बोर्ड पर बिजली बिलों को लेकर गंभीर आरोप
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 22-08-2025
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने नाहन विधानसभा क्षेत्र की मातर पंचायत में आपदा प्रभावितों को तुरंत मदद प्रदान करने की मांग उठाई है। आपदा प्रभावितों के साथ आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने जिला मुख्यालय में डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा से मुलाकात की।
मीडिया से बात करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि इस पंचायत में भारी-बारिश से लोगों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है और 7 परिवार पूरी तरह से बेघर हो गए जो अब एक सरकारी स्कूल में शरण लेने को मजबूर है।
राजीव बिंदल ने आरोप लगाया कि साल 2023 में भी यहां बारिश से भारी नुकसान हुआ था और उस समय भी इन लोगों को सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिल पाई थी और एक बार फिर इन्हें आपदा का शिकार होना पड़ा है जिसमें जीवन भर की पूंजी तबाह हो गई है।
राजीव बिंदल ने मांग उठाई है कि सरकार तुरंत इन परिवारों को मकान बनाने के लिए जमीन और 7 - 7 लाख रुपए का निर्धारण पैकेज जारी करें ताकि प्रभावित परिवारों को मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर यह लोग रह रहे थे यह जमीन अब रहने की काबिल नहीं बची है ऐसे में सरकार को तुरंत यहां आवश्यक कदम उठाने की जरूरत है।
वहीं बिजली बिलों के नाम पर राजीव बिंदल ने लोगों से लूट के आरोप लगाए है उन्होंने कहा कि जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल 200 से लेकर ₹500 तक आता था उनको 20 हजार से लेकर 60 हजार तक के बिजली के बिल थमाए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लोगों का नए बिजली मीटर लगाकर लूटने का काम किया जा रहा है।
What's Your Reaction?






