‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ कार्यक्रम को ब्लॉक स्तर तक ले जाएगी कांग्रेस : सीएम सुक्खू
शिमला में हिमाचल कांग्रेस विधायक दल की अहम बैठक हुई . बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने की. बैठक में हिमाचल कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल विशेष तौर पर मौजूद रहीं. शिमला स्थित राजीव भवन में हिमाचल कांग्रेस ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ कार्यक्रम आयोजित करने जा रही

नड्डा को क्यों नहीं बदला? बीजेपी से भी हो सवाल- रजनी पाटिल
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 22-08-2025
शिमला में हिमाचल कांग्रेस विधायक दल की अहम बैठक हुई . बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने की. बैठक में हिमाचल कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल विशेष तौर पर मौजूद रहीं. शिमला स्थित राजीव भवन में हिमाचल कांग्रेस ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है. इससे पहले शिमला के होटल पीटर हॉफ में कांग्रेस विधायक दल के साथ इस बैठक हुई।
हिमाचल कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल ने कहा कि वे इस कार्यक्रम को ब्लॉक स्तर पर लेकर जाएंगे. जल्द ही इसकी रूपरेखा तैयार कर ली जाएगी. रजनी पाटिल ने जल्द ही हिमाचल कांग्रेस संगठन के विस्तार की भी बात कही।
हिमाचल कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल ने कहा कि सभी उनसे कार्यकारणी विस्तार को लेकर सवाल करते हैं. कभी भाजपा से भी यह पूछा जाना चाहिए कि अब तक BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को क्यों नहीं बदला गया।
वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि आज रैली के बाद इस कार्यक्रम को ब्लॉक स्तर पर ले जाया जाएगा. इसके बाद ब्लॉक स्तर पर सिग्नेचर कैंपेन चलाया जाना है. जल्द ही सारी रूपरेखा तैयार कर ली जाएगी।
What's Your Reaction?






