तार बाड़ में फंसी मादा तेंदुआ , वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
जिला मंडी के वन परिक्षेत्र उरला के अधीन वन बीट खजरी के डीपीएफ चाभ भराड़ू में एक मादा तेंदुआ तार बाड़ के शिकंजे में फंस गई। जिसे वन विभाग की टीम ने पशुपालन विभाग के सहयोग से रेस्कयू करने उपरांत उपचार कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा। प्राप्त जानकारी अनुसार सजेहड़ गांव के साथ लगते डीपीएफ चाभ भराड़ू में करीब एक साल की मादा तेंदुआ तार बाड़ के शिकंजे में फंस गई
जिला मंडी के वन परिक्षेत्र उरला के अधीन वन बीट खजरी के डीपीएफ चाभ भराड़ू में एक मादा तेंदुआ तार बाड़ के शिकंजे में फंस गई। जिसे वन विभाग की टीम ने पशुपालन विभाग के सहयोग से रेस्कयू करने उपरांत उपचार कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा। प्राप्त जानकारी अनुसार सजेहड़ गांव के साथ लगते डीपीएफ चाभ भराड़ू में करीब एक साल की मादा तेंदुआ तार बाड़ के शिकंजे में फंस गई।
What's Your Reaction?