तार बाड़ में फंसी मादा तेंदुआ , वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

जिला मंडी के वन परिक्षेत्र उरला के अधीन वन बीट खजरी के डीपीएफ चाभ भराड़ू में एक मादा तेंदुआ तार बाड़ के शिकंजे में फंस गई। जिसे वन विभाग की टीम ने पशुपालन विभाग के सहयोग से रेस्कयू करने उपरांत उपचार कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा। प्राप्त जानकारी अनुसार सजेहड़ गांव के साथ लगते डीपीएफ चाभ भराड़ू में करीब एक साल की मादा तेंदुआ तार बाड़ के शिकंजे में फंस गई

Oct 2, 2024 - 20:05
 0  23
तार बाड़ में फंसी मादा तेंदुआ , वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी  02-10-2024

जिला मंडी के वन परिक्षेत्र उरला के अधीन वन बीट खजरी के डीपीएफ चाभ भराड़ू में एक मादा तेंदुआ तार बाड़ के शिकंजे में फंस गई। जिसे वन विभाग की टीम ने पशुपालन विभाग के सहयोग से रेस्कयू करने उपरांत उपचार कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा। प्राप्त जानकारी अनुसार सजेहड़ गांव के साथ लगते डीपीएफ चाभ भराड़ू में करीब एक साल की मादा तेंदुआ तार बाड़ के शिकंजे में फंस गई। 
जिसकी सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम रेंज आफिसर शिवम रत्न की अगुवाई में वन्य संसाधनों का प्रबंध कर मौके पर पहुंची।इस रेस्क्यू ऑपरेशन में वन विभाग की टीम को लगभग छह घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पहले तेंदुए को ट्रेंकुलाइजर गन से बेहोश किया गया। जिसके बाद शिकंजे से छुड़ाकर उसका उपचार किया। रेंज आफिसर शिवम रत्न ने बताया कि अंधेरा होने के कारण तेंदुआ के रेस्क्यू में लगभग छह घंटे का समय लग गया। 
रेस्कयू में वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी पधर डॉ दीपक वर्मा और विभागीय टीम के सहयोग से तेंदुए को शिकंजा मुक्त कर के उपचार के बाद जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया। उन्होंने कहा कि पशु पालन विभाग से सेवानिवृत्त वन्य पशु विशेषज्ञ डॉक्टर राजेंद्र सिंह किस्तवाड़िया का इस रेस्कयू में भरपूर सहयोग रहा। उधर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने वन महकमे की फौरी कार्रवाई की जमकर सराहना की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow