दर्दनाक : सीर खड्ड में नहाने उतरें आईटीआई के दो छात्रों की डूबने से मौत

घुमारवीं के तहत सीर खड्ड में डूबने से आईटीआई के दो छात्रों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान प्रिंस पुत्र ठाकर दास निवासी गांव दख्यूत डंगार तथा युवराज पुत्र धर्म सिंह निवासी गांव कोटला तहसील बलद्वाड़ा जिला मंडी के रूप में

Sep 25, 2023 - 13:36
Sep 25, 2023 - 13:55
 0  17
दर्दनाक : सीर खड्ड में नहाने उतरें आईटीआई के दो छात्रों की डूबने से  मौत

यंगवार्ता न्यूज़ - घुमारवीं     25-09-2023

घुमारवीं के तहत सीर खड्ड में डूबने से आईटीआई के दो छात्रों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान प्रिंस पुत्र ठाकर दास निवासी गांव दख्यूत डंगार तथा युवराज पुत्र धर्म सिंह निवासी गांव कोटला तहसील बलद्वाड़ा जिला मंडी के रूप में हुई है। 

आईटीआई के छात्र मोरसिंघी कस्बे में बिजली का काम करने गए थे, जब वापस आते वक्त कसोहल पुल पर बाइकें खड़ी की खड्ड में नहाने चले गए। इसी दौरान घुमारवीं पुलिस थाना प्रभारी विपिन चौधरी अपनी टीम के साथ कुठेड़ा क्षेत्र में चल रही खेलकूद प्रतियोगिताओं में व्यवस्था बनाने के लिए जा रहे थे। 

थाना प्रभारी ने पुल के ऊपर खड़ी बाइक्स को देखा। पुलिस की टीम वहां पर रुकी, तो नीचे की तरफ से बचाओ-बचाओ की आवाजें आ रही थी। थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ खड्ड की तरफ चले गए। 

पुलिस कर्मी प्यारेलाल ने दोनों युवकों को बाहर निकाला तथा सिविल अस्पताल घुमारवीं पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने बताया कि इस घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow