दिल्ली के कपल को महंगा पड़ा प्री वेडिंग शूट , गंगा में बह गया युगल , फिर जो हुआ

देश की राजधानी दिल्ली के एक युगल को प्री वेडिंग शूट करना महंगा पड़ गया या यूं कहे की इस युगल जोड़े को प्री वेडिंग शूट मानो जान पर भारी पड़ गया। जानकारी के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली का एक युगल ऋषिकेश घूमने आया था। इस दौरान युवक -युवती द्वारा गंगा नदी में सिंगटाली पुल के समीप प्री वेडिंग शूट किया जा रहा था कि अचानक गंगा का जलस्तर बढ़ गया

Dec 30, 2023 - 19:20
 0  220
दिल्ली के कपल को महंगा पड़ा प्री वेडिंग शूट , गंगा में बह गया युगल , फिर जो हुआ
 
यंगवार्ता न्यूज़ - देहरादून  30-12-2023
देश की राजधानी दिल्ली के एक युगल को प्री वेडिंग शूट करना महंगा पड़ गया या यूं कहे की इस युगल जोड़े को प्री वेडिंग शूट मानो जान पर भारी पड़ गया। जानकारी के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली का एक युगल ऋषिकेश घूमने आया था। इस दौरान युवक -युवती द्वारा गंगा नदी में सिंगटाली पुल के समीप प्री वेडिंग शूट किया जा रहा था कि अचानक गंगा का जलस्तर बढ़ गया और इस दौरान दोनों ही गंगा के तेज बहाव की चपेट में आ गए। 
आसपास के लोगों ने जब यह मंजर देखा तो उन्होंने तुरंत स्थानीय प्रशासन को सूचित किया , जिसके चलते एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी किया बताते हैं कि हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और सिंगटाली पुल के समीप प्री वेडिंग शूट के लिए दिल्ली से आए इस कपल को बचाने का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। एसडीआरएफ की टीम ने समय पर पहुंचकर इस युगल को रेस्क्यू किया। 
बताते हैं कि गंगा का तेज बहाव होने के चलते दोनों ही बेहोश हो गए थे जिसके चलते युवती को तो कुछ समय बाद होश में आ गई , लेकिन युवक को स्थानीय अस्पताल ले गए। एसडीआरएफ टीम कमांडर दीपक नेगी के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। बताते हैं कि दिल्ली के 27 वर्षीय मानस पुत्र खेड़ा और अंजलि पुत्री नवीन जडेजा अपनी शादी से पूर्व प्री वेडिंग के लिए उत्तराखंड के ब्यासी पहुंचे थे। 
इस दौरान दोनों ही सिंगटाली पुल के समीप सुबह करीब 11:30 बजे टापू पर प्री वेडिंग शूट कर रहे थे कि अचानक गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया और यह गंगा के टापू पर फंस गए। इस दौरान जब जलस्तर और बढ़ने लगा तो युगल की सांसे थम गई , लेकिन समय पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने दोनों को रेस्क्यू कर लिया। 
मामले की पुष्टि करते हुए एसडीआरएफ के सेनानायक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम समय पर घटना स्तर पर पहुंच गई , जिसके चलते युवक और युवती को समय पर सकुशल रेस्क्यू किया गया है। उन्होंने पर्यटकों से आग्रह किया है कि इस प्रकार के जोखिम न उठाए। 
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कई मनमोहक वादियां हैं , लेकिन गंगा के तट पर और पहाड़ी के खतरनाक स्थलों पर प्री वेडिंग शूट अथवा अन्य फोटोग्राफी ना करें , क्योंकि कई मर्तबा यह जान पर बना आती है। 
गौर हो कि आज कल शहरों में शादी से पूर्व प्री वेडिंग ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। युवक और युवती सगाई के तुरंत बाद शादी से पूर्व कई मनमोहक लोकेशन पर पहुंचकर फोटो और वीडियो शूट करते हैं जो कई बार जान पर बन आते हैं। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow