पशुओं में बीमारियों की रोकथाम के लिए शुरू होगा टीकाकरण अभियान , जिला में 2.80 लाख पशुओं को लगेंगे टीके

जिला सिरमौर में पशुओं में होने वाली बीमारियों की रोकथाम को लेकर पशुपालन विभाग ने विशेष टीकाकरण अभियान शुरू किया है। खासकर बरसात के दिनों में पशुओं में विभिन्न प्रकार की बीमारियां पनपती हैं और ऐसे में दूध उत्पादन में भी भारी कमी दर्ज की जाती है। जिसको लेकर पशुपालन विभाग ने जिला के 2.80 लाख पशुओं में एफएमडी टीकाकरण किया जा रहा

Apr 22, 2024 - 17:51
 0  10
पशुओं में बीमारियों की रोकथाम के लिए शुरू होगा टीकाकरण अभियान , जिला में 2.80 लाख पशुओं को लगेंगे टीके

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  22-04-2024
जिला सिरमौर में पशुओं में होने वाली बीमारियों की रोकथाम को लेकर पशुपालन विभाग ने विशेष टीकाकरण अभियान शुरू किया है। खासकर बरसात के दिनों में पशुओं में विभिन्न प्रकार की बीमारियां पनपती हैं और ऐसे में दूध उत्पादन में भी भारी कमी दर्ज की जाती है। जिसको लेकर पशुपालन विभाग ने जिला के 2.80 लाख पशुओं में एफएमडी टीकाकरण किया जा रहा है। 
अभी तक अभियान के तहत 1.27 लाख पशुओं में टीकाकरण किया जा चुका है। मीडिया से रूबरू हुए पशुपालन विभाग जिला सिरमौर की उपनिदेशक डॉ. नवीन कुमार सिंह ने बताया कि जिला सिरमौर में पशुओं में लगने वाले मुंह पका खुर पका बीमारियों सहित अन्य बीमारियों की रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया है। भारत सरकार के एक कार्यक्रम के तहत जिला में अभी तक 55 प्रतिशत लक्ष्य पूरा किया जा चुका है। 
यह अभियान निरंतर जारी है पशुपालकों को अपने पशुओं में टीका लगाने को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है। बरसात के दिनों में दुधारू पशुओं में बीमारियों के लगने के मामले अधिक आते हैं और दूध उत्पादन में भी भारी कमी दर्ज की जाती है ऐसे में समय रहते इन पशुओं को बीमारियों से बचने के लिए कार्य किया जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow