प्रदेश में चुनाव से पहले दंगा कराने जैसी स्थिति बनाना चाहती है कांग्रेस सरकार : डा.  बिंदल

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि सुखविंद्र सिंह सुक्खू की सरकार प्रदेश में चुनाव से पहले दंगा कराने जैसी स्थिति बनाना चाहती है। एक चुने हुए विधायक को भरी सभा में मारने और धमकी देने की बात करते हुए प्रदेश में गुंडों को खुली छूट दे दी , जिसका परिणाम हुआ पालमपुर में दिन दहाड़े युवती के ऊपर धारदार हथियार से 12 बार वार करके उसे अधमरा कर दिया

Apr 22, 2024 - 17:47
 0  12
प्रदेश में चुनाव से पहले दंगा कराने जैसी स्थिति बनाना चाहती है कांग्रेस सरकार : डा.  बिंदल
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  22-04-2024
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि सुखविंद्र सिंह सुक्खू की सरकार प्रदेश में चुनाव से पहले दंगा कराने जैसी स्थिति बनाना चाहती है। एक चुने हुए विधायक को भरी सभा में मारने और धमकी देने की बात करते हुए प्रदेश में गुंडों को खुली छूट दे दी , जिसका परिणाम हुआ पालमपुर में दिन दहाड़े युवती के ऊपर धारदार हथियार से 12 बार वार करके उसे अधमरा कर दिया और एक की जान ले ली। यह मामला रुका नहीं है। मुख्यमंत्री के ऊपर हम आरोप लगाते हैं कि उनके उकसाने के बाद बद्दी की भयानक घटना हुई जहां सरेआम गोलियां चली। 
चम्बा की नृशंस हत्या के बाद से लेकर आज तक की सभी घटनाएं इस बात को साबित करती है कि गुंडों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है और हिमाचल के अनेक स्थानों की जनता खौफ के साये में जी रही है। एक भी घटना पर मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री व मंत्रियों द्वारा खेद व्यक्त न करना, माफी न मांगना और भी चिंताजनक बात है। सिरमौर में नुक्कड़ सभाओं में डाॅ0 बिंदल ने कहा कि पिछले डेढ़ साल में जिला सिरमौर के समस्त विकास कार्य कांग्रेस पार्टी ने कांग्रेस सरकार ने बंद करा दिए हैं। 90 से ज्यादा संस्थान जिनमें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र , स्कूल , कॉलेज , तहसील , उप तहसील , पटवार सर्कल व अन्य कार्यालय शामिल है और यह कार्यालय जनता को सेवाएं दे रहे थे, चले हुए थे। 
उन्हें बंद करके सिरमौर की जनता के साथ सुखविंदर सरकार ने धोखा किया है। सिरमौर का एकमात्र मेडिकल कालेज जिसके लिए केंद्र की भाजपा सरकार ने 265 करोड़ रू0 दिए उसका काम 16 महीने से बंद पड़ा है और उस मेडिकल कॉलेज के स्टाफ को षड़यंत्र के तहत कहीं बदलने का इरादा सरकार रखती है। मेडिकल कॉलेज का काम बंद होने से हजारों-हजारों मरीजों को भारी नुकसान हो रहा है। सिरमौर में पूर्व भाजपा सरकार में जो तेज गति से सड़कों और पुलों का जाल बिछ रहा था वह सब कार्य स्टैंड स्टिल हो गए हैं।
 केवल एक उद्योग सिरमौर में चल रहा है उसका काम है ट्रांसफर उद्योग। विरोधियों की प्रताड़ना करना, ट्रांसफर करना और भ्रष्टाचार करना यही काम पूरे सिरमौर में चला है। डॉ. बिंदल ने कहा कि सिरमौर की जनता डेढ़ साल से कांग्रेस के खिलाफ खड़ी हो गई है और नरेंद्र भाई मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट करेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow