प्रदेश में अब एएसआई और हैड कांस्टेबल करेंगे वाहनों के चालानों का निपटारा, अधिसूचना जारी  

प्रदेश में अब एएसआई और हैड कांस्टेबल भी वाहनों के चालानों का निपटारा कर सकेंगे। परिवहन विभाग द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन किया गया

Dec 20, 2023 - 14:01
 0  38
प्रदेश में अब एएसआई और हैड कांस्टेबल करेंगे वाहनों के चालानों का निपटारा, अधिसूचना जारी  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     20-12-2023

प्रदेश में अब एएसआई और हैड कांस्टेबल भी वाहनों के चालानों का निपटारा कर सकेंगे। परिवहन विभाग द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन किया गया है, जिसमें परिवहन विभाग के एमवीआई, ट्रैफिक इंस्पेक्टर भी चालानों का निपटारा कर सकेंगे। 

मोटर व्हीकल एक्ट में किए गए संशोधन से वाहन चालकों को भी चालान का भुगतान करने में आसानी होगी। प्रदेश में पेंडिंग पड़े हजारों चालानों का भी जल्द निपटारा हो पाएगा। 

इससे पहले पुलिस विभाग में एसआई रैंक से उपर के अधिकारियों को चलाना निपटारा करने की पावर दी गई थी, लेकिन अब प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग के एएसआई और हैड कांस्टेबल को भी चालान का निपटारा करने की अनुमति दे दी है। 

इसके अलावा परिवहन विभाग में एमवीआई व ट्रैफिक इंस्पेक्टर भी करेंगे चालानों का निपटारा कर सकेंगे। परिवहन विभाग के प्रधान सचिव आरडी नजीम ने इस बारे में आदेश जारी किए हैं। 

प्रदेश सरकार द्वारा इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी गई है। मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन करने के बाद पुलिस विभाग में एएसआई और हैड कांस्टेबल बिगडै़ल वाहन चालकों के चालानों का निपटारा कर सकेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow