प्रदेश विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर साइबर अटैक का मामला सामने आने के बाद मचा हड़कंप
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) की वेबसाइट पर साइबर अटैक का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। करीब 18 घंटों बाद एचपीयू की वेबसाइट ने काम करना शुरू कर दिया है। अब वेबसाइट पर विद्यार्थियों के लिए उपयोगी जानकारी, अधिसूचनाएं नजर आना शुरू

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 08-07-2025
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) की वेबसाइट पर साइबर अटैक का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। करीब 18 घंटों बाद एचपीयू की वेबसाइट ने काम करना शुरू कर दिया है। अब वेबसाइट पर विद्यार्थियों के लिए उपयोगी जानकारी, अधिसूचनाएं नजर आना शुरू हो गई है।
अभी भी पिछली अधिसूचनाएं नजर नहीं आ रही हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि वेबसाइट से हुई शरारत के बाद इसे बंद कर दिया गया था और इसे मेंटेनेंस मोड पर डाला गया था। विद्यार्थियों को जल्द पहले की तरह वेबसाइट पर हर तरह की ताजा जानकारी उपलब्ध करवा दी जाएगी।
बता दें, सोमवार शाम चार बजे विश्वविद्यालय की मुख्य वेबसाइट hpuniv.ac.in को खोलने पर उसमें पाकिस्तान के समर्थन और भारत के विरोध में अभद्र टिप्पणियां और फोटो नजर आईं। इसकी सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने हरकत में आते हुए साइट बंद कर मेंटेनेंस मोड में डाल दी है। वहीं साइबर क्राइम सेल ने मामले में संज्ञान लेते हुए इस संबंध में जांच शुरू की।
विवि के वेबसाइट इंचार्ज शशि डोगरा ने माना कि वेबसाइट के साथ छेड़छाड़ हुई। इन दिनों शिक्षण संस्थानों की वेबसाइट के साथ छेड़छाड़ की शिकायतें मिल रही हैं। इसमें यूआरएल को बदल दिया गया है। इससे वेबसाइट को यूज करने वाला संस्थान की साइट पर न जाकर हैकर द्वारा डाले गए यूआरएएल एड्रेस पर ले जाकर अपने मैसेज डाल देते हैं।
What's Your Reaction?






