प्रदेश सरकार नई स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए निरंतर प्रयासरत : डॉ. शांडिल
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा नई स्वास्थ्य सुविधाओं के सृजन के दृष्टिगत निरंतर निवेश करने के साथ-साथ मौजूदा सुविधाओं का उन्नयन भी किया जा रहा है। डॉ. शांडिल आज यहां सोलन विधानसभा क्षेत्र के ममलीग में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 15-10-2025
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा नई स्वास्थ्य सुविधाओं के सृजन के दृष्टिगत निरंतर निवेश करने के साथ-साथ मौजूदा सुविधाओं का उन्नयन भी किया जा रहा है। डॉ. शांडिल आज यहां सोलन विधानसभा क्षेत्र के ममलीग में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि शिमला स्थित इंदिरा गांधी मेडिकल महाविद्यालय (आईजीएमसी) में ट्रॉमा सेंटर के साथ नया ओपीडी और पीईटी खण्ड खोला गया है। प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में टेलीमेडिसिन से स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मरीजों को अटल सुपर स्पेशलिटी संस्थान चमियाणा और टांडा मेडिकल महाविद्यालय में रोबोटिक सर्जरी की सुविधा दी जा रही है।
What's Your Reaction?






