प्रदेश सरकार ने अपने वर्तमान कार्यकाल में प्रदेश के विकास को दी गति: रोहित ठाकुर

ठोडा दल खूंद मधान व परगना धारठी (मधान) की ओर से तीन दिवसीय बिशू (ठोडा) मेला का आयोजन ठियोग के ग्राम मझोली (कुफ्टा) ग्राम पंचायत कथोग (मधान) में किया गया, जिसमें आज बतौर मुख्यातिथि शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने शिरकत

Jun 25, 2024 - 13:26
 0  5
प्रदेश सरकार ने अपने वर्तमान कार्यकाल में प्रदेश के विकास को दी गति: रोहित ठाकुर

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    25-06-2024

ठोडा दल खूंद मधान व परगना धारठी (मधान) की ओर से तीन दिवसीय बिशू (ठोडा) मेला का आयोजन ठियोग के ग्राम मझोली (कुफ्टा) ग्राम पंचायत कथोग (मधान) में किया गया, जिसमें आज बतौर मुख्यातिथि शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने शिरकत की।

मेले को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने वर्तमान कार्यकाल में प्रदेश के विकास को गति दी है। आपदा के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश भर में राहत पैकेज देकर सराहनीय कार्य किया है, जिसके तहत शिमला संसदीय क्षेत्र में 203 करोड़ रुपए की आपदा राशि प्रदान की गई है।

उन्होंने घोषणा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कथोग में भवन निर्माण के लिए 25 लाख रुपए की राशि का 25 प्रतिशत हिस्सा लोक निर्माण विभाग को जल्द सौंप दिया जाएगा ताकि कार्य अतिशीघ्र शुरू हो सके। इसके साथ ही स्थानीय पंचायत को पांच लाख रुपए की राशि सीटी वर्क के लिए दी जाएगी।

उन्होंने मेला के सफल आयोजन के लिए मेला समिति की सराहना की और समिति को 51 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि तथा ठोडो खेल में हिस्सा ले रही दोनों टीमों को 11-11 हजार रुपए देने की घोषणा की। मेले में ठोडा दल सरतेला (शाठी) व ठोडा दल डरौल (पाशी) द्वारा पारंपरिक ठोडा खेल से लोगों का मनोरंजन किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow