प्राकृतिक आपदा की मार झेलने के बाद प्रदेश में एक बार फिर पटरी पर लौटने लगा पर्यटन कारोबार
प्राकृतिक आपदा की मार झेलने के बाद एक बार फिर हिमाचल प्रदेश में पर्यटन कारोबार पटरी पर लौटने लगा है। करीब दो महीने के लंबे अंतराल के बाद शिमला, कुफरी, नारकंडा, चायल, कसौली सहित साथ लगते अन्य पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की चहलकदमी शुरू

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 13-09-2025
प्राकृतिक आपदा की मार झेलने के बाद एक बार फिर हिमाचल प्रदेश में पर्यटन कारोबार पटरी पर लौटने लगा है। करीब दो महीने के लंबे अंतराल के बाद शिमला, कुफरी, नारकंडा, चायल, कसौली सहित साथ लगते अन्य पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की चहलकदमी शुरू हो गई है।
दुर्गा पूजा टूरिस्ट सीजन के लिए होटलों में इंक्वायरी शुरू हो गई है। शिमला, किन्नौर, चायल और कसौली जैसे टूरिस्ट हॉट स्पॉट में होटल व होमस्टे संचालकों के पास पूछताछ बढ़ी है। कारोबारियों में भी उम्मीद जगी है कि आने वाले हफ्तों में कारोबार दोबारा रफ्तार पकड़ेगा। मौसम खुलने के बाद इस वीकेंड से सैलानियों की संख्या भी बढ़ने की उम्मीद है।
यातायात व्यवस्था बहाल होने के साथ पर्यटन उद्योग को भी गति मिल रही है। होटल व्यवसायियों का कहना है कि सितंबर के अंत तक दुर्गा पूजा की छुट्टियां शुरू होते ही उत्तर भारत सहित बंगाल, मद्रास और गुजरात से पर्यटकों की संख्या बढ़ने लगेगी। फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र चंद ठाकुर का कहना है कि प्रदेश में बारिश थमने के बाद तेजी से राहत कार्य शुरू हो चुके हैं।
What's Your Reaction?






