बनकला में शुरू हुई अंडर 14 छात्र वर्ग की जिला स्तरीय छात्र खेलकूद प्रतियोगिताएं , 650 छात्र ले रहे भाग 

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनकला जिला सिरमौर में 14 वर्ष से कम आयु के जिला स्तरीय छात्र खेलकूद प्रतियोगिता मंगलवार को शुरू हुई।  खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन नाहन निर्वाचन क्षेत्र के विधायक अजय सोलंकी के द्वारा किया। इस अवसर पर जिला उपनिदेशक स्कूली शिक्षा डॉक्टर हेमेंद्र वाली और जिला उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा राजीव ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे

Oct 7, 2025 - 19:34
 0  6
बनकला में शुरू हुई अंडर 14 छात्र वर्ग की जिला स्तरीय छात्र खेलकूद प्रतियोगिताएं , 650 छात्र ले रहे भाग 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  07-10-2025
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनकला जिला सिरमौर में 14 वर्ष से कम आयु के जिला स्तरीय छात्र खेलकूद प्रतियोगिता मंगलवार को शुरू हुई।  खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन नाहन निर्वाचन क्षेत्र के विधायक अजय सोलंकी के द्वारा किया। इस अवसर पर जिला उपनिदेशक स्कूली शिक्षा डॉक्टर हेमेंद्र वाली और जिला उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा राजीव ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। 
इस प्रतियोगिता में जिला सिरमौर के विभिन्न खंडों एवं विद्यालयों के लगभग 650 छात्र भाग ले रहे हैं। इसके बाद एडीपीओ प्रारंभिक शिक्षा में विस्तृत विवरण मुख्य अतिथि के समक्ष प्रस्तुत किया। विधायक छात्रों से खेल को खेल की भावना से खेलने का आग्रह किया। 
आज के बच्चे कल का भविष्य है और उनके ऊपर देश का भविष्य निर्भर करेगा स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रीति तंवर ने विद्यालय की समस्याओं विधायक को अवगत करवाया। विधायक अजय सोलंकी ने समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow