मतदाता पंजीकरण एवं मतदान के लिए किया जागरूक : जगदीश नेगी

ज़िला सोलन के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुग्गाघाट में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उप निदेशक (उच्चतर शिक्षा) सोलन डॉ. जगदीश नेगी ने की

Apr 20, 2024 - 19:33
 0  11
मतदाता पंजीकरण एवं मतदान के लिए किया जागरूक : जगदीश नेगी

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  20-04-2024

ज़िला सोलन के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुग्गाघाट में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उप निदेशक (उच्चतर शिक्षा) सोलन डॉ. जगदीश नेगी ने की। 
डॉ. जगदीश नेगी द्वारा उपस्थित जनों को मतदान के लिए जागरूक किया गया तथा एक-एक मत का महत्व समझाया गया। उन्होंने इस मौके पर ‘करना है मतदान हमें तो करना है मतदान’ गीत के माध्यम से युवाओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर स्वीप नोडल अधिकारी हेमेंद्र शर्मा द्वारा 18 वर्ष की अधिक आयु के युवाओं की मतदाता पहचान पत्र बनाने एवं मतदान केंद्र पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में अवगत करवाया गया। 
उन्होंने मतदान दिवस वाले दिन मतदान अवश्य करने बारे भी शपथ दिलाई गई। नोडल अधिकारी द्वारा 85 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं को फॉर्म 12 डी भरने बारे भी अवगत करवाया गया। उप जिला शिक्षा अधिकारी सोलन डॉ. राजकुमार पराशर द्वारा भी उपस्थित जनों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर संस्थान की प्रधानाचार्य मीना वर्मा , स्टाफ , बी.एड प्रशिक्षु , एसएमसी के प्रधान एवं सदस्य व लगभग 150 विद्यार्थी उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow