मतियाना की कलिंड पंचायत के टीर मनलोग गांव में आगजनी की भेंट चढ़े मकान, घटना में 5 परिवार बेघर 

शिमला जिला के उपमंडल ठियोग के साथ लगते मतियाना की कलिंड पंचायत के टीर मनलोग गांव में आगजनी का मामला सामने आया है, जिसमें पांच परिवार बेघर हुए है। मामला रात करीब दो बजे का

Dec 23, 2024 - 15:09
 0  6
मतियाना की कलिंड पंचायत के टीर मनलोग गांव में आगजनी की भेंट चढ़े मकान, घटना में 5 परिवार बेघर 

यंगवार्ता न्यूज़ - ठियोग   23-11-2024

शिमला जिला के उपमंडल ठियोग के साथ लगते मतियाना की कलिंड पंचायत के टीर मनलोग गांव में आगजनी का मामला सामने आया है, जिसमें पांच परिवार बेघर हुए है। मामला रात करीब दो बजे का है, जब आगजनी की घटना हुई, सभी लोग घरों में सोए हुए थे कि अचानक से शोर सुन बाहर निकल पड़े। 

इसी बीच देखते ही देखते सब आग की भेंट चढ़ गया। आगजनी में प्रदीप पुत्र हिरू राम, मदन लाल पुत्र हिरू राम, राकेश पुत्र हिरू राम, धनी राम पुत्र कामना राम, प्रकाश पुत्र धनी राम सभी के घर जल गए हैं।

करीब 18 कमरें आग की भेंट चढऩे से सभी लोग बेघर हो गए हैं। सडक़ तंग होने के कारण एवं गांव में पानी की उचित व्यवस्था न होने के कारण ग्रामीण लोग आगजनी की लपटों को देखने को मजबूर हुए। गांव के राजीव ने बताया की उनका गांव एक दलित बस्ती है और बीती रात हुई आगजनी की घटना में उनके गांव पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। 

पंचायत प्रधान सतीश वर्मा ने बताया कि उन्हें आगजनी की सूचना सुबह करीब 5 बजे मिली, जिसके बाद इसी सूचना प्रशासन को दी। सतीश ने बताया की गांव की सडक़ की हालात दयनीय है। पीडि़त परिवारों की मदद को लेकर भी उन्होंने प्रशासन से अधिक: से अधिक: सहायता करने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow