माँ जानकी नर्सिंग कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण चौधरी के मार्गदर्शन में ज़िला स्तरीय अन्तराष्ट्रीय महिला  दिवस का आयोजन मा जानकी नर्सिंग कालेज हमीरपुर में किया गया

Mar 21, 2025 - 16:39
 0  14
माँ जानकी नर्सिंग कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर     21-03-025

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण चौधरी के मार्गदर्शन में ज़िला स्तरीय अन्तराष्ट्रीय महिला  दिवस का आयोजन मा जानकी नर्सिंग कालेज हमीरपुर में किया गया l जिस  की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. सुनील वर्मा द्वारा की गई l

इस मौके पर भाषण,  मेहंदी व रंगोली जैसी प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन भी किया गया। जिसमें छात्रों ने अनेक  जानकारियाँ अपनी -2 स्पर्धा के माध्यमसे प्रस्तुत की lभाषण प्रतियोगिता में नेहा को प्रथम,  कशिश को द्वितीय व दीक्षा को तृतीय पुरस्कार मिला l रंगोली प्रतियोगिता में  अंजली को प्रथम,अंकिता को  द्वितीय व शिवाली तृतीय स्थान पर रहे l  

मेंहंदी प्रतियोगिता में काजल गोयल को प्रथम, अंशिका शर्मा को द्वितीय व मीनाक्षी को तृतीय पुरस्कार मिला।जिला कार्यक्रम  अधिकारी डा. सुनील वर्मा ने बताया कि यह दिवस हर साल मार्च में मनाया जाता है  और यह दिन उन सभी महिलाओं को समर्पित है। जिन्होंने समाज, परिवार व राष्ट्र की प्रगति में महत्वपूर्ण
योगदान दिया है और बताया की महिलाएं सिर्फ घर तक सिमित नहीं हैं वे आज हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं चाहे वह राजनीति हो, विज्ञान हो, या फिर व्यवसाय l 

रानी लक्ष्मी बाई, कल्पना चावला, मदरटेरेसा, इंदिरा गाँधी, मैरी कॉम जैसी अनेकों प्रेरणादायक महिलाएंजिन्होंने दुनिया को दिखा दिया की अगर महिलायों  को अवसर मिले तो वे किसी से कम नहीं और बताया कि कई जगह पर आज भी महिलाओं को समान अधिकार और अवसर नहीं मिलते उन्हें शिक्षा रोजगार और सम्मान के लिए अभी भी संघर्ष करना पड़ता है। 

इस अवसर पर एच. आई. वी. /एड्स के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया की एच. आई. वी  एक वायरस है जो प्रतिरक्षा प्रणाली को नुकसान पहुंचाता है और एड्स एक ऐसी बीमारी है जोएच. आई. वी.  से पीड़ित लोगों में विकसित हो सकती है l इसके आलावा उन्होंने यौन संचारित संक्रमण के बारे में भी जानकारी दी। 
 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow