मोदी राज में बही विकास की गंगा , देश के हरेक परिवार को मिला केंद्र की योजना का लाभ : चौधरी 

भारतीय जनता पार्टी का शिव मंदिर धर्मशाला में ओबीसी मोर्चा सम्मेलन का आयोजन हुआ सम्मेलन में ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विनय चौधरी मौजूद रहे इस मौके पर शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रभारी पांवटा साहब के लोकप्रिय विधायक सुखराम चौधरी मौजूद रहे और पांचों मंडल अध्यक्ष महामंत्री और भाजपा के सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे। लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने पांवटा साहिब में कमर कसी है

Apr 23, 2024 - 19:43
 0  9
मोदी राज में बही विकास की गंगा , देश के हरेक परिवार को मिला केंद्र की योजना का लाभ : चौधरी 
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  23-04-2024
भारतीय जनता पार्टी का शिव मंदिर धर्मशाला में ओबीसी मोर्चा सम्मेलन का आयोजन हुआ सम्मेलन में ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विनय चौधरी मौजूद रहे इस मौके पर शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रभारी पांवटा साहब के लोकप्रिय विधायक सुखराम चौधरी मौजूद रहे और पांचों मंडल अध्यक्ष महामंत्री और भाजपा के सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे। लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने पांवटा साहिब में कमर कसी है।
 वही ओबीसी सम्मेलन में सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी को मजबूत बनाने के लिए व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए एक जुट होकर पार्टी को मजबूत करने की बात कही। मंडल भाजपा अध्यक्ष रमेश तोमर ने बताया कि कांग्रेस ठगने का काम करती है विकास तभी होता है जब प्रदेश में भाजपा की सरकार होती है। उन्होंने कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर काम करें और केंद्र सरकार की हर योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराए और घर द्वार पर जाकर पन्ना प्रमुख के साथ मिलकर काम करे। 
इस मौके पर विनय चौधरी ने कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी सिर्फ अपने दो उम्मीदवार ही खड़े कर पाई है बाकी उम्मीदवार चुनाव लड़ने के लिए भी तैयार नही हो रहे हैं। हिमाचल में इस बार कांग्रेस का सूपड़ा साफ होना तय है कांग्रेस की सरकार झूठी गारंटी के साथ प्रदेश में आई थी लेकिन अब तक  एक भी गारंटी  पूरी नहीं कर पाई है। वही पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी ने बताया कि नरेंद्र मोदी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं। उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया है और नौ वर्षों में विकास की ऐसी गंगा बहाई है जिससे आम जनमानस को फायदा मिला है। 
उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब की अगर बात की जाए तो यहां पर 9 वर्षों में कई विकास कार्य हुए हैं और आज ओबीसी सम्मेलन है। सभी भाइयों को बताना चाहता हूं कि यहां पर 61 प्रतिशत ओबीसी समाज के लोग रहते हैं जिसका मतलब है कि 50000 बोट ओबीसी समाज के हैं और सभी लोग पार्टी को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाते है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow