युवा ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा हिमाचल का बेटा साहिल 

दक्षिण कोरिया में होने वाले युवा ओलंपिक में मनाली का साहिल भारत का प्रतिनिधित्व करेगा। साहिल के चयन पर मनाली में खुशी की लहर है। युवा ओलंपिक में प्रतिभा दिखाने वाले साहिल ठाकुर एकमात्र अल्पाइन स्कीयर होंगे

Jan 13, 2024 - 20:04
 0  12
युवा ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा हिमाचल का बेटा साहिल 

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू     13-01-2024

दक्षिण कोरिया में होने वाले युवा ओलंपिक में मनाली का साहिल भारत का प्रतिनिधित्व करेगा। साहिल के चयन पर मनाली में खुशी की लहर है। युवा ओलंपिक में प्रतिभा दिखाने वाले साहिल ठाकुर एकमात्र अल्पाइन स्कीयर होंगे। टीम मैनेजर लुदर और कोच चुनी लाल भी 16 जनवरी को साउथ कोरिया रवाना होंगे। 

6 से 10 नवंबर तक दुबई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में साहिल ठाकुर ने क्वालीफाई किया था। अब उसका चयन युवा ओलंपिक के लिए हुए है। इस बार हिमपात न होने से हिमाचल के स्कीयरों की भी दिक्कत बढ़ी है। हिमपात न होने से साहिल अपने गृह क्षेत्र सोलंगनाला की ढलानों में अभ्यास नहीं कर पाए हैं।

भारतीय टीम के मैनेजर एवं हिमाचल विंटर गेम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष लुदर ठाकुर ने बताया कि टीम के कोच चुनी लाल व यूथ ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ी साहिल ठाकुर के साथ 16 जनवरी को मनाली से रवाना होंगे। साहिल एकमात्र खिलाड़ी हैं जिसने यूथ ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है। 

उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश विंटर गेम्स एसोसिएशन 21 जनवरी को वर्ड स्नो डे का आयोजन कर रहा है। हिमपात हुआ तो सोलंगनाला में वर्ड स्नो डे मनाया जाएगा। हिमपात न होने की सूरत में कोकसर में वर्ड स्नो डे का आयोजन किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow