लाडा के तहत सभी प्रोजेक्ट तीन दिन में दें वास्तविक स्थिति की रिपोर्ट : उपायुक्त

उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि जिला में स्थानीय क्षेत्र विकास प्राधिकरण के तहत विभिन्न प्रोजेक्ट की वास्तविक स्थिति की रिपोर्ट 3 दिन के भीतर प्रस्तुत की जाए। उन्होंने कहा कि सभी प्रोजेक्ट स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से सम्बंधित शेष राशि जल्द से जल्द जमा करवाएं ताकि विकास कार्यों को धरातल पर उतरा जा सके और प्रभावित लोगों को राहत प्रदान की जा सके। 

Oct 9, 2025 - 19:39
 0  6
लाडा के तहत सभी प्रोजेक्ट तीन दिन में दें वास्तविक स्थिति की रिपोर्ट : उपायुक्त
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  09-10-2025
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि जिला में स्थानीय क्षेत्र विकास प्राधिकरण के तहत विभिन्न प्रोजेक्ट की वास्तविक स्थिति की रिपोर्ट 3 दिन के भीतर प्रस्तुत की जाए। उन्होंने कहा कि सभी प्रोजेक्ट स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से सम्बंधित शेष राशि जल्द से जल्द जमा करवाएं ताकि विकास कार्यों को धरातल पर उतरा जा सके और प्रभावित लोगों को राहत प्रदान की जा सके। 
उपायुक्त आज यहाँ स्थानीय क्षेत्र विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे। बैठक में कूट हाइड्रो प्रोजेक्ट , राजपुरा विद्युत परियोजना, लुहरी प्रोजेक्ट, कोल डैम प्रोजेक्ट तथा हिमाचल प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड की परियोजनाओं के सम्बन्ध में चर्चा हुई। 
उपायुक्त ने प्रोजेक्ट संचालकों को निर्देश दिए कि प्रभावित पंचायतों में निर्धारित कार्यों को शीघ्र अति शीघ्र पूरा किया जाए। बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) पंकज शर्मा सहित, एसजेवीएन, एनटीपीसी व अन्य प्रोजेक्ट के अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow