लोकतंत्र की मज़बूती और स्थिरता के लिए हर वोट जरुरी , एसडीएम पच्छाद ने लोगों को बताई मत की महत्ता 

सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम पच्छाद डॉ0 संजीव कुमार धीमान के निर्देशन में आगामी लोक सभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चत बनाने एवं सभी पात्र युवा एवं नए मतदाताओं को वोट बनवाने व मताधिकार का प्रयोग करने बारे जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं

Apr 22, 2024 - 19:25
 0  9
लोकतंत्र की मज़बूती और स्थिरता के लिए हर वोट जरुरी , एसडीएम पच्छाद ने लोगों को बताई मत की महत्ता 
यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़  22-04-2024
सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम पच्छाद डॉ0 संजीव कुमार धीमान के निर्देशन में आगामी लोक सभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चत बनाने एवं सभी पात्र युवा एवं नए मतदाताओं को वोट बनवाने व मताधिकार का प्रयोग करने बारे जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) के तहत सोमवार को पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बनी बखोली के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कलोह और ग्राम पंचायत टिकरी कुठार के राजकीय उच्च विद्यालय नयागांव में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। 
स्वीप के नोडल अधिकारी दिनेश कुमार ने उपस्थित विद्यार्थियों, लोगों व विद्यालय के अध्यापक एवं अध्यापिकाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि हर वोट लोकतंत्र में महत्वपूर्ण है। लोकतंत्र की मज़बूती और स्थिरता के लिए प्रत्येक को अपने वोट का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक अप्रैल, 2024 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नागरिक 04 मई तक अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं तथा जो लोग एक पंचायत से दूसरी पंचायत में स्थानांतरित हुए हैं वह भी अपना वोट स्थानांतरित करवा सकते हैं। 
उन्होंने सभी मतदाताओं से आगामी एक जून को मतदान करने की अपील भी की। सहायक नोडल अधिकारी स्वीप दिनेश शर्मा ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा 85 साल से अधिक उम्र वाले मतदाता व दिव्यांग मतदाताओं के लिए घर से ही मतदान करने की विशेष व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर पंचायत सचिव, समस्त विद्यालय स्टाफ, सिलाई अध्यापिका व विद्यार्थियों सहित लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow