विश्व धरोहर कालका-शिमला रेल लाइन पर हॉलीडे स्पेशल चलने से पर्यटकों को मिलेंगी राहत
विश्व धरोहर कालका-शिमला रेल लाइन पर नववर्ष और छुट्टियों को लेकर ट्रेनों में बढ़ती बुकिंग को देखते हुए बोर्ड ने हॉलीडे स्पेशल चलाने का फैसला लिया है। यह स्पेशल ट्रेन रविवार को कालका से शिमला व शिमला से कालका के बीच चले
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 28-12-2025
विश्व धरोहर कालका-शिमला रेल लाइन पर नववर्ष और छुट्टियों को लेकर ट्रेनों में बढ़ती बुकिंग को देखते हुए बोर्ड ने हॉलीडे स्पेशल चलाने का फैसला लिया है। यह स्पेशल ट्रेन रविवार को कालका से शिमला व शिमला से कालका के बीच चलेगी। ट्रेन को 28 फरवरी तक चलाया जाएगा। इससे पर्यटकों को सीधे तौर पर फायदा मिलेगा।
इस स्पेशल ट्रेन में ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी रेलवे बोर्ड की ओर से दी गई है। हालांकि, इस बार ट्रेन में जनरल टिकट नहीं मिलेगी। हॉलीडे स्पेशल 04503 ट्रेन दोपहर 12:30 बजे कालका से शिमला की ओर रवाना होगी। ट्रेन के धर्मपुर, बडोग, सोलन और कंडाघाट स्टॉपेज दिए गए हैं।
इसके अलावा कालका से शिमला की ओर जाते हुए कनोह, शोघी और समरहिल में ट्रेन की क्रॉसिंग के लिए 10-10 मिनट ट्रेन को रोका जाएगा। वहीं, हॉलीडे स्पेशल 04504 ट्रेन रात 8:20 बजे शिमला से कालका की ओर आएगी। यह ट्रेन कंडाघाट में नहीं रुकेगी। बाकी के स्टॉपेज रहेंगे। ये ट्रेन रात करीब 1:10 बजे
कालका रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। रेलवे बोर्ड की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी है और स्टेशनों को भी ट्रेन संचालन के बारे में बता दिया है।
गौर रहे कि आगामी दिनों में नववर्ष और जनवरी में छुट्टियों पर प्रदेश में पर्यटकों की संख्या बढ़ जाएगी। अभी से 10 जनवरी तक चलने वाली ट्रेनें पूरी तरह से पैक हैं। बुकिंग की लंबी वेटिंग भी चल रही है। इन पर्यटकों को रविवार से राहत मिल जाएगी।
What's Your Reaction?

