शिक्षक दिवस पर सिरमौर एजुकेशन सोसाइटी ने गुरु नानक मिशन स्कूल में शिक्षकों को किया सम्मानित

पांवटा साहिब में शिक्षक दिवस पर सिरमौर एजुकेशन सोसाइटी द्वारा गुरु नानक मिशन स्कूल के परिसर में शिक्षकों को सम्मानित किया गया,

Sep 6, 2023 - 12:37
 0  12
शिक्षक दिवस पर सिरमौर एजुकेशन सोसाइटी ने गुरु नानक मिशन स्कूल में शिक्षकों को किया सम्मानित

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब    06-09-2023

पांवटा साहिब में शिक्षक दिवस पर सिरमौर एजुकेशन सोसाइटी द्वारा गुरु नानक मिशन स्कूल के परिसर में शिक्षकों को सम्मानित किया गया, दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि (सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस जिला सिरमौर) रमन मीना , व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिंद्र सिंह नॉटी, प्रेसिडेंट नत्थीमल, वाइस प्रेसिडेंट शिवानी पांडे, जॉइंट सेक्रेटरी राजेंद्र प्रकाश एवं ट्रेजरार गुरजीत सिंह उपस्थित थे।

सिरमौर एजुकेशन सोसाइटी के सेक्रेटरी डाॅ नरेंद्र पाल सिंह नारंग ने बताया कि आज शिक्षक दिवस के अवसर पर सिरमौर एजुकेशन सोसाइटी, पांवटा साहिब की तरफ से गुरु नानक मिशन स्कूल के प्रांगण में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न स्कूलों के 15 अध्यापकों के साथ-साथ वे विद्यार्थी जिन्होंने कक्षा दसवीं एवं 12वीं कक्षा में सर्वोत्तम अंक प्राप्त किए, उन्हें भी सम्मानित किया गया।

शिक्षकों में गुरु नानक पब्लिक स्कूल जगतपुर से अध्यापिका सीमा देवी और शिष्य प्रियंका धीमान और रमनदीप कौर महाजन,साईं विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल श्यामपुर से सुमन बाला और शिष्य कृष्णा शर्मा और कृतिका, राइजिंग स्टार्स पब्लिक स्कूल, श्यामपुर से अध्यापिका सनम और शिष्य आरुषि और गुंजन प्रजापति, दून वैली स्कूल भाटा वाली से अध्यापिका यशु और छात्रा कृतिका शर्मा और अमन मिश्रा, डी ए वी सिरमौर सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल से अध्यापिका निधि गुप्ता तथा छात्रा श्रुति भारद्वाज और प्राची चौहान, विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल केदारपुर से अध्यापिका नीरज शर्मा तथा विद्यार्थी निकिता शर्मा और आयशा, गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल देवी नगर से अध्यापिका स्वतन्त्रता द स्कॉलर्स होम स्कूल से अध्यापिका अल्पना भटनागर तथा विद्यार्थी कनक वर्मा और अनुभव गर्ग, न्यू क्रिसेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल भूपपुर से अध्यापिका तृप्ता रानी तथा विद्यार्थी जैनब और हर्षिता, द एरुडाइट वर्ल्ड स्कूल से अध्यापिका मोनिका तोमर तथा विद्यार्थी परिष्कृति चौधरी और आर्यन, शिव ज्योति पब्लिक स्कूल मानपुर देवड़ा से अध्यापिका प्रविता देवी तथा विद्यार्थी जतिन चौहान और अनुष्का देवी, गुरु नानक मिशन स्कूल शुभखेडा से अध्यापिका गीता शर्मा और विद्यार्थी सुशांत परमार और शौर्य शर्मा दुग्गलस कैरियर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल से अध्यापिका अनुराधा हंस तथा विद्यार्थी आर्यन वशिष्ठ और प्रिया देवी, हिल व्यू पब्लिक स्कूल माजरा से अध्यापिका रीना कुमारी तथा विद्यार्थी नंदिनी शर्मा और ईशान जाट, स्मार्ट स्कूल बद्रीपुर से अध्यापिका शकुंतला देवी तथा विद्यार्थी अरमान शर्मा और गुरकीरत कौर शामिल थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow