शिमला में बारिश का कहर , सड़क पर आया भारी मलबा , निजी बस आई चपेट में , यातायात ठप्प 

राजधानी शिमला में बारिश शहर बनाकर बारिश रही है बीती रात से शिमला में भारी बारिश हो रही है बारिश से सड़के तालाब में तब्दील हो गई है। वहीँ शहर जगह-जगह लैंडस्लाइड और पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आ रही

Aug 23, 2023 - 19:58
 0  23
शिमला में बारिश का कहर , सड़क पर आया भारी मलबा , निजी बस आई चपेट में , यातायात ठप्प 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  23-08-2023
राजधानी शिमला में बारिश शहर बनाकर बारिश रही है बीती रात से शिमला में भारी बारिश हो रही है बारिश से सड़के तालाब में तब्दील हो गई है। वहीँ शहर जगह-जगह लैंडस्लाइड और पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आ रही है। शिमला के माल रोड और संजौली में पेड़ गिरे हैं माल रोड  लिफ्ट के समीप मकान पर पेड़ आ गिरा वही संजौली छोटा शिमला  के समीप भी सड़क पर भारी भरकम पेड़ आ गया जिससे सड़क किनारे पार्क गाडियो को नुक्सान हुआ है। पेड़ गिरने से  वाहनों की आवाज आई पूरी तरह से ठप्प हो गई है। वही जगह जगह  मलबा सड़क पर आ गया है। 
सड़कों पर पानी बह रहा है और मलबा आ गया। पेट्रोल पंप के पास काफी ज्यादा मलबा और पानी बह रहा है। जिसे छोटा शिमला से संजौली की ओर वाहनों की आवाज आई पूरी तरह से तप हो गई है भारी बारिश के नालियां भी नालों में तब्दील हो गई है।रामनगर में  लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है सीढ़ियों से पानी के फुहारे निकल रहे है।  मौसम विभाग की ओर से आज बारिश को लेकर जारी किया गया था और देर रात से ही शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है शिमला में अभी भी बारिश का दौर जारी है। 
शिमला फागली बस स्टॉप के पास रात के लगभग तीन बजे के आस पास भारी बारिश होने से मलवा सड़क पर आ गया जिसकी चपेट में  पार्क की  गई निजी बस आ गई।  निजी बस एचपी 53 डी 5050 को काफी ज्यादा नुकसान हो गया है। मलबा बस के अंदर तक घुस गया है।  साथ ही उस स्थान पर खड़ी खाली ट्रॉली को भी नुकसान पहुंचा है ।वही मलबा सड़क पर आने से यातायात भी ठप्प हो गया है। वही बस चालक का कहना है कि यह मालवा सुबह 3 बजे के करीब ऊपर से आया है और बस को काफी नुकसान हुआ है इसको लेकर पुलिस और प्रशासन को भी फोन किया गया लेकिन कोई मौके पर नही पहुचा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow