शीतलहर से राहत एवं बचाव के लिए गरीब व्यक्तियों के बीच पहुंचे उपाध्यक्ष आपदा प्रबंधन विनय रोहिला

शीत लहर से गरीब एवं बेसहारा व्यक्तियों को राहत एवं बचाव के लिए रोड़ीबेलवाला क्षेत्रांतर्गत बनाए गए रैन बसेरो में की गई व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं का देर रात्रि उपाध्यक्ष आपदा प्रबंधन/राज्य मंत्री विनय रोहिला ने नगर निगम एवं प्रशासन के अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लिया

Jan 17, 2026 - 16:08
 0  2
शीतलहर से राहत एवं बचाव के लिए गरीब व्यक्तियों के बीच पहुंचे उपाध्यक्ष आपदा प्रबंधन विनय रोहिला

रैन बसेरों का संबंधित अधिकारियों के साथ उपाध्यक्ष आपदा प्रबंधन ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

न्यूज़ एजेंसी - हरिद्वार   17-01-2026

शीत लहर से गरीब एवं बेसहारा व्यक्तियों को राहत एवं बचाव के लिए रोड़ीबेलवाला क्षेत्रांतर्गत बनाए गए रैन बसेरो में की गई व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं का देर रात्रि उपाध्यक्ष आपदा प्रबंधन/राज्य मंत्री विनय रोहिला ने नगर निगम एवं प्रशासन के अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा इस अवसर पर गरीब एवं बेसहारा व्यक्तियों एवं श्रद्धालुओं को शीतलहर से बचाव के लिए कम्बल भी वितरित किए गए ।
     
रैन बसेरो का निरीक्षण करते हुए उपाध्यक्ष आपदा प्रबंधन ने नगर निगम एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि रैन बसेरो में आने वाले गरीब एवं बेसहारा लोगों को सभी सुविधाएं उपलब्ध हो,जिसमें विद्युत,पानी,शौचालय,समुचित बिस्तर के साथ साथ उसकी समुचित साफ सफ़ाई व्यवस्था दुरस्त रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए है कि रैन बसेरो में आने वाले व्यक्तियों का पूरा विवरण रखा जाए एवं किसी व्यक्ति एवं श्रद्धालुओं से कोई भी शुल्क न लिया जाए।
नगम निगम को निर्देश दिए है कि उच्च अधिकारियों द्वारा समय समय पर रैन बसेरो पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाए। नगर निगम एवं उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए है कि शहर एवं तहसील क्षेत्रांतर्गत सार्वजनिक स्थानों एवं मुख्य चौराहों पर अलाव जलाने की समुचित व्यवस्था निरंतर की जाए,जिसकी गरीब एवं बेसहारा व्यक्तियों को शीतलहर के प्रकोप से उनकी सुरक्षा की जा सके।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश है कि प्रदेश में कोई भी गरीब एवं बेसहारा व्यक्ति शीतलहर से प्रभावित न हो,जिसके लिए उन्होंने बैठक आयोजित करते हुए सभी राज्य मंत्रियों को अपने अपने क्षेत्रों में गरीब व्यक्तियों के लिए शीतलहर से बचाव एवं राहत के लिए तैयार किए गए रैन बसेरो में उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेने के निर्देश दिए गए है। 

जिसके अनुपालन में आज उनके द्वारा धर्मनगरी हरिद्वार के रोड़ीबेलवाला क्षेत्रांतर्गत संचालित रैन बसेरो एवं विभिन्न स्थानों पर जलाए जा रहे अलाव का निरीक्षण कर जायजा लिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गरीब एवं बेसहारा लोगों की सहायता के लिए तत्पर है एवं अंतिम छोर पर निवासरत व्यक्ति तक सरकार पहुंच रही है तथा उनकी समस्याओं का निराकरण करते हुए सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनों का लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है।
       
निरीक्षण के दौरान जिलाध्यक्ष भाजपा आशुतोष शर्मा,उपाध्यक्ष लव शर्मा,विशाल गर्ग,मनोज गौतम,उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत,उप नगर आयुक्त ऋषभ उनियाल, तहसीलदार सचिन कुमार आदि अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow