हमीरपुर में बेकाबू हुआ डायरिया , 350 के पार पहुंचा पीड़ितों का आंकड़ा , मंगलवार को सामने आये 82 नए केस

हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर जिला में डायरिया बेकाबू हो गया है। आलम यह है कि पिछले कई दिनों से लगातार डायरिया के मामले सामने आ रहे हैं। हमीरपुर जिला के स्वास्थ्य खंड टौणी देवी में फैल रहे डायरिया के चलते अब तक करीब 350 से अधिक लोग इसकी चपेट में आए हैं , जबकि मंगलवार को डायरिया से पीड़ित 82 नए मामले सामने आए हैं। आलम यह है कि टौणी देवी स्वास्थ्य खंड की 12 पंचायतों के 27 गांव में डायरिया बेकाबू हो गया है

Mar 12, 2024 - 19:38
 0  45
हमीरपुर में बेकाबू हुआ डायरिया , 350 के पार पहुंचा पीड़ितों का आंकड़ा , मंगलवार को सामने आये 82 नए केस
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 12-03-2024
हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर जिला में डायरिया बेकाबू हो गया है। आलम यह है कि पिछले कई दिनों से लगातार डायरिया के मामले सामने आ रहे हैं। हमीरपुर जिला के स्वास्थ्य खंड टौणी देवी में फैल रहे डायरिया के चलते अब तक करीब 350 से अधिक लोग इसकी चपेट में आए हैं , जबकि मंगलवार को डायरिया से पीड़ित 82 नए मामले सामने आए हैं। आलम यह है कि टौणी देवी स्वास्थ्य खंड की 12 पंचायतों के 27 गांव में डायरिया बेकाबू हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने टौणी देवी की 12 पंचायत के 27 गांव में डायरिया फैलने के बाद पांच सदस्य  ( आरआरटी ) रैपिड रिस्पांस टीम गठित कर हालात पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है , लेकिन दिन प्रतिदिन नए मामले सामने आ रहे हैं। 

जानकारी के मुताबिक रैपिड रिस्पांस टीम प्रभावित क्षेत्रों में जाकर ग्रामीणों की जांच कर रही है। साथ ही क्षेत्र में पेयजल स्रोतों के भी नमूने लिए जा रहे हैं। बताते हैं कि गत दिनों टौणी देवी क्षेत्र में अचानक डायरिया के मामले सामने आए , जिसके चलते अभी तक 166 लोग डायरिया से स्वस्थ हो चुके हैं।  लेकिन मंगलवार को 82 नए मामले आए हैं जिससे क्षेत्र के लोग सहमे हुए हैं। रैपिड रिस्पांस टीम में स्वास्थ्य सेवाएं विभाग के उप निदेशक डॉक्टर यशवंत रांटा, आईजीएमसी शिमला के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर किरण मोक्टा , आईजीएमसी शिमला के डिपार्टमेंट ऑफ मेडिसिन से डॉक्टर अनुराग पट्टी तथा हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के लैब टेक्नीशियन परीक्षित को शामिल किया गया है। 

रैपिड रिस्पांस टीम प्रभावित क्षेत्रों में जाकर जांच कर रही है। क्षेत्र में पेज स्रोतों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं। साथ ही स्वास्थ्य विभाग और आईपीएस विभाग के कर्मचारी भी दिन-रात कार्य में जुटे हुए हैं।  बताते हैं कि टौणी देवी क्षेत्र में जितने भी पेयजल टैंक है उन सभी की न केवल सफाई करवाई जा रही है , बल्कि टैंकों में ब्लीचिंग पाउडर भी डाला गया है साथ ही पानी के सैंपल भी लिए जा रहे हैं। 

क्षेत्र में बारी पंचायत के झनिककर, बारी मंदिर, बग्गी, चाहड़, छत्रैल, महाड़े , टपरे पंचायत के टपरे, दरकोटी, गवारडू  पंचायत के लोआखर , गवारडू , उटपुर पंचायत, नाड़सी पंचायत के स्वाहल , चारियां दी धार पंचायत, पौहंज पंचायत , पटनौण पंचायत के धार, ऊहल पंचायत के ननौट , भंभलोह , दरोगण पति कोट पंचायत के ठाना दरोगण , लग कडयार पंचायत के लग देवी तथा सकांदर पंचायत के सकांदर , बसंतपुर, घलौट , अंबी , सिसवा और ढांगू गांवों में उल्टी-दस्त के मरीज ज्यादा पाए गए। 
 
वहीं, जल शक्ति विभाग के ऊहल उपमंडल के एसडीओ राकेश कुमार ने कहा कि लिए गए पानी के सैंपलों की रिपोर्ट मंगलवार देर शाम तक मिल जाएगी। सभी टैंकों की सफाई करवा दी गई है और ब्लीचिंग पाउडर डाला गया है। टौणी देवी सिविल अस्पताल में लगातार मरीज उपचार के लिए पहुंचे हैं। 10 लोग अस्पताल में अभी भी भर्ती हैं। स्वास्थ्य विभाग की 26 टीमें प्रभावित क्षेत्रों में घर-घर दवाइयां बांट रही हैं। जल शक्ति विभाग को एहतियात बरतने और ब्लीचिंग पाउडर डालने के लिए कहा गया है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow