हिमाचल की 44 हजार आंगनबाड़ी व आशा वर्कर आयुष्मान भारत योजना के दायरे में होंगी शामिल  

आयुष्मान भारत योजना के दायरे में अब हिमाचल प्रदेश की 44 हजार आंगनबाड़ी व आशा वर्कर भी शामिल होंगी। केंद्र सरकार के अंतरिम बजट में इस वर्ग के लिए यह बड़ा एलान किया गया

Feb 2, 2024 - 15:06
 0  20
हिमाचल की 44 हजार आंगनबाड़ी व आशा वर्कर आयुष्मान भारत योजना के दायरे में होंगी शामिल  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला      02-02-2024

आयुष्मान भारत योजना के दायरे में अब हिमाचल प्रदेश की 44 हजार आंगनबाड़ी व आशा वर्कर भी शामिल होंगी। केंद्र सरकार के अंतरिम बजट में इस वर्ग के लिए यह बड़ा एलान किया गया है।

अब प्रदेश की 36 हजार आंगनबाड़ी वर्करों, सहायिकाओं और आठ हजार आशा वर्करों को भी पांच लाख रुपये तक स्वास्थ्य बीमा कवर मिलेगा। आयुष्मान योजना के तहत आने वाले परिवारों को हर साल पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा जी जाती है।

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री-जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) दुनिया की सबसे बड़ी सार्वजनिक रूप से वित्त पोषित स्वास्थ्य बीमा योजना है। माध्यमिक और तृतीयक देखभाल अस्पताल में भर्ती के लिए प्रति वर्ष प्रति परिवार पांच लाख रुपये का कवरेज इस योजना में प्रदान किया जाता है।

इस योजना के तहत आने वाले परिवार हर साल पांच लाख रुपये तक निशुल्क इलाज, मेडिकल हेल्थ केयर का लाभ उठा सकते हैं। देश के सरकारी और निजी अस्पतालों में भी शामिल किया गया है। 

इस योजना के तहत आने वाला कोई व्यक्ति अगर अस्पताल में भर्ती होता है तो उसे भर्ती होने से एक सप्ताह पहले होने वाले टेस्ट और छुट्टी मिलने के 10 दिन बाद तक के खर्च सरकार देती है। कैंसर, किडनी सहित कई गंभीर बीमारियों का इलाज इस योजना के तहत किया जाता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow