हिमाचल में 10 से कम विद्यार्थियों वाले 316 मिडल स्कूल मर्ज करने की तैयारी शुरू 

हिमाचल में 10 से कम विद्यार्थियों वाले 316 मिडल स्कूल मर्ज करने की तैयारी शुरू हो गई है। इन स्कूलों में पढ़ने वाले 2,116 विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए 813 शिक्षक नियुक्त

Jan 25, 2025 - 12:12
 0  18
हिमाचल में 10 से कम विद्यार्थियों वाले 316 मिडल स्कूल मर्ज करने की तैयारी शुरू 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     25-01-2025

हिमाचल में 10 से कम विद्यार्थियों वाले 316 मिडल स्कूल मर्ज करने की तैयारी शुरू हो गई है। इन स्कूलों में पढ़ने वाले 2,116 विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए 813 शिक्षक नियुक्त हैं। ये स्कूल दो से सात किलोमीटर की दूरी वाले नजदीकी स्कूलों में मर्ज किए जाएंगे। ऐसे कई मिडल स्कूलों में तीन से पांच शिक्षक और तीन-तीन गैर शिक्षक सेवाएं दे रहे हैं। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेज दिया है।

बीते वर्ष सरकार ने पांच विद्यार्थियों की संख्या वाले मिडल स्कूलों को दो से तीन किलोमीटर के दायरे वाले स्कूलों में मर्ज किया था। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि नए शैक्षणिक सत्र से पहले इस बारे में फैसला लिया जाना है। निदेशालय से सरकार को भेजे प्रस्ताव में मर्ज किए जाने वाले स्कूल के नजदीक कौन सा स्कूल और कितनी दूरी पर है, इसकी विस्तृत रिपोर्ट भेजी गई है। 

स्कूलों को मर्ज करने में क्या-क्या परेशानियां पेश आ सकती हैं, इसका जिक्र भी रिपोर्ट में किया है। कम विद्यार्थियों वाले सबसे अधिक मिडल स्कूल शिमला जिले में हैं। यहां ऐसे स्कूलों की संख्या 97 हैं। कांगड़ा में 51 स्कूल हैं। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक आशीष कोहली ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार इस मामले में अंतिम फैसला लिया जाएगा।

लाहौल-स्पीति के केलांग खंड के एक स्कूल में एक बच्चे को पढ़ाने के लिए तीन शिक्षक हैं। शिक्षा निदेशालय की रिपोर्ट के अनुसार उदयपुर में नौ बच्चों के लिए छह शिक्षक, काजा में चार बच्चों के लिए तीन और एक अन्य स्कूल में तीन बच्चों के लिए चार शिक्षक नियुक्त किए गए हैं। चंबा के बनीखेत खंड में एक ऐसा मिडल स्कूल भी है, जहां पढ़ने वाले बच्चों की संख्या आठ है और यहां पांच शिक्षक तैनात हैं। 

इसी खंड के एक अन्य स्कूल में दस बच्चों के लिए तीन शिक्षक नियुक्त हैं। बिलासपुर सदर के एक स्कूल में नौ बच्चों के लिए चार शिक्षक, घुमारवीं में छह बच्चों के लिए चार, नादौन खंड के एक स्कूल में सात बच्चों के लिए चार शिक्षक और कांगड़ा के कोटला में छह बच्चों के लिए पांच शिक्षक नियुक्त हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow