हिमाचली समुदाय की मुलाकात: पुणे में एक यादगार मिलन

पुणे में रहने वाले अप्रवासी हिमाचलियों में अन्य महानगरों की तर्ज पर पुणे में भी हिमाचली संगठन का गठन किया और इसकी पहली औपचारिक बैठक का एक रेस्टॉरेंट में आयोजन किया गया

Mar 3, 2024 - 12:58
 0  7
हिमाचली समुदाय की मुलाकात: पुणे में एक यादगार मिलन

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला    03-03-2024

पुणे में रहने वाले अप्रवासी हिमाचलियों में अन्य महानगरों की तर्ज पर पुणे में भी हिमाचली संगठन का गठन किया और इसकी पहली औपचारिक बैठक का एक रेस्टॉरेंट में आयोजन किया गया जिसमें सभी सदस्यों ने हिमाचल से जुडी यादों को सांझा किया। 

बैठक में सभी सदस्यों ने पहाड़ी भाषा में वार्तालाप किया और पहाड़ी गानों पर मनोरंजन किया। उन्होंने गांवों की यादों को न केवल ताजा किया बल्कि एक दूसरे के साथ साझा भी किया।समारोह में युवा और वरिष्ठ नागरिक दोनों शामिल हुए, जिन्होंने हिमाचली भाषा में बातचीत करते हुए ख़ुशियों और हंसी की महफ़िल सजाई। 

बैठक में उपस्थित सदस्यों में सबसे वरिष्ठ सदस्य श्री बी एल शर्मा ने डोगरी भाषा में माता जी की भेंट सुनाई और सबको अपने संस्कृति और संस्कारों से जुड़े रहने की प्रेरणा दी। समारोह के बाद, भविष्य की योजना के लिए मिलकर हर तिमाही में इस तरह के समारोहों को आयोजित करने का संकल्प लिया ताकि प्रदेश से दूर एक दूसरे की भावनाओं को साझा किया जा सके। 

आगे की योजना में, समुदाय और अधिक लोगों को शामिल करने की भी चाहत रखता है, और हाल ही में हिमाचल समुदाय बैंगलोर द्वारा आयोजित कार्यक्रम की तर्ज़ पर पुणे में भी हिमाचली धाम युक्त कार्यक्रम की भी चाहत रखता है। यह सम्मेलन पुणे में बसे हिमाचली लोगों के बीच एकता और सहयोग की भावना को मजबूत करने में मददगार साबित हुआ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow