हिमुडा के चीफ इंजीनियर डॉ. सुरेंद्र वशिष्ठ को हिमाचल सरकार ने दिया पदोन्नती का तोहफा
हिमाचल प्रदेश सरकार ने हिमुडा के चीफ इंजीनियर डॉ. सुरेंद्र वशिष्ठ को पदोन्नत कर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बना दिया है। डॉ. सुरिंद्र ने आईआईटी रुड़की से पीएचडी और एनआईटी हमीरपुर से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 27-05-2025
हिमाचल प्रदेश सरकार ने हिमुडा के चीफ इंजीनियर डॉ. सुरेंद्र वशिष्ठ को पदोन्नत कर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बना दिया है। डॉ. सुरिंद्र ने आईआईटी रुड़की से पीएचडी और एनआईटी हमीरपुर से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। डॉ. सुरेंद्र जिला कांगड़ा की फतेहपुर तहसील के गांव देहरी से संबंध रखते हैं।
उन्होंने तकनीकी पुस्तकें भी प्रकाशित की हैं। अभी तक आईएएस अधिकारी सौरभ जस्सल के पास हिमुडा के सीईओ का अतिरिक्त कार्यभार था। उधर, चीफ इंजीनियर अंजुरी कपूर को हिमुडा में सलाहकार के पद पर नियुक्ति दी गई है। टीसीपी एवं आवासीय मंत्री राजेश धर्माणी ने बताया कि इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी गई है।
What's Your Reaction?






