अवैध शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक ट्रक से 200 पेटी ओल्ड मॉन्क की बरामद
प्रदेश में नशे का अक्रोबार लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं सुबाथू पुलिस चौकी की टीम ने अवैध शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ऊपरी थड़ी क्षेत्र में एक ट्रक से 200 पेटी ओल्ड मॉन्क बरामद की है। यह कार्रवाई गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर की
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 04-11-2025
प्रदेश में नशे का अक्रोबार लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं सुबाथू पुलिस चौकी की टीम ने अवैध शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ऊपरी थड़ी क्षेत्र में एक ट्रक से 200 पेटी ओल्ड मॉन्क बरामद की है। यह कार्रवाई गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
पुलिस ने मौके से ट्रक (HP30B-2006) को जब्त करते हुए चालक चेतराम (45 वर्ष) पुत्र विक्रमजीत, निवासी गांव घर्टगाड़, डाकघर चनोन, तहसील बंजार (कुल्लू) को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई की है।
जांच में सामने आया है कि आरोपी चेतराम यह शराब सोलन से खरीदकर अर्की पहुंचाने वाला था। पुलिस अब आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है। मामला पुलिस थाना धर्मपुर में दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।
What's Your Reaction?

