आवारा कुत्तों के पशुपालन विभाग द्वारा बंध्यीकरण व टैगिंग अभियान शुरू करने पर जताया आभार
आवारा कुत्तों के पशुपालन विभाग द्वारा बंध्यीकरण व टैगिंग अभियान शुरू करने पर धन्यवाद किया तथा आशा की कि यह अभियान पूर्ण कार्यान्वित हो। राष्ट्रीय राजमार्ग के जो कट्स छोडे हैं उन पर गलत दिशा से काफी आवागमन हो रहा है उनको रोकने के लिए ठोस कदम उठाये जाने चाहिए

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 04-10-2025
आवारा कुत्तों के पशुपालन विभाग द्वारा बंध्यीकरण व टैगिंग अभियान शुरू करने पर धन्यवाद किया तथा आशा की कि यह अभियान पूर्ण कार्यान्वित हो। राष्ट्रीय राजमार्ग के जो कट्स छोडे हैं उन पर गलत दिशा से काफी आवागमन हो रहा है उनको रोकने के लिए ठोस कदम उठाये जाने चाहिए। जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
यमुना पुल की स्थिति बड़ी खराब हो चुकी है तथा लाइट भी नहीं जल रही है, इस विषय में ठोस कदम उठाये जाने चाहिए। अभी यमुना नदी के बहाव में 3 बेस कीमती जाने चली गई हैं जो बहुत ही दुखद है तथा प्रशासन को इस विषय में ठोस कार्रवाई वान्छित है।
बैठक में डॉ विपन कालिया, डॉ टी पी सिंह, जवाहर सिंह पाल, वी पी चौधरी, बलकार सिंह, शान्ति स्वरूप गुप्ता, भूपेंद्र सिंह नेगी, वी सी छिब्बर, बी एस भटारा, यशपाल सिंह, डॉ शैल सहगल, इन्दु पाल, सुधा कालिया, प्रीतो देवी, डॉ संजीव सहगल, सुन्दर लाल मेहता, डी एस सैनी, एम आई खान, लखबीर सिंह, सतपाल सिंह, अनिता चड्ढा, के के चड्ढा, एन डी सरीन, जितेन्द्र दत्त, वाइ के जमवाल, एस एस पलियाल आदि उपस्थ्ति रहे।
What's Your Reaction?






