उत्तर प्रदेश , त्रिपुरा, मेघालय और मणिपुर के स्थापना दिवस पर लोकभवन में जुटी बड़ी हस्तियां 

लोकभवन में उत्तर प्रदेश, त्रिपुरा, मेघालय और मणिपुर के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर  उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य धर्मेन्द्र भारद्वाज विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। लेडी गवर्नर जानकी शुक्ला भी इस अवसर पर उपस्थित थीं। राज्यपाल ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि संस्कृतियों के मिलन का यह कार्यक्रम जहां हमें आपसी सौहार्द, प्रेम व भाईचारे को सुदृढ़ बनाने में सहायक है वहीं देश के विकास में सबके सहयोग को भी इंगित करता है

Jan 24, 2026 - 20:38
 0  4
उत्तर प्रदेश , त्रिपुरा, मेघालय और मणिपुर के स्थापना दिवस पर लोकभवन में जुटी बड़ी हस्तियां 
 
न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली   24-01-2026

लोकभवन में उत्तर प्रदेश, त्रिपुरा, मेघालय और मणिपुर के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर  उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य धर्मेन्द्र भारद्वाज विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। लेडी गवर्नर जानकी शुक्ला भी इस अवसर पर उपस्थित थीं। राज्यपाल ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि संस्कृतियों के मिलन का यह कार्यक्रम जहां हमें आपसी सौहार्द, प्रेम व भाईचारे को सुदृढ़ बनाने में सहायक है वहीं देश के विकास में सबके सहयोग को भी इंगित करता है। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से लोकभवनों में स्थापना दिवस के इस तरह के मिलन कार्यक्रमों से जहां संस्कृतियों का आदान प्रदान होता है , वहीं लोग एक सूत्र में बंधते है। इस तरह के कार्यक्रमों से एक भारत श्रेष्ठ भारत की संकल्पना भी पूरी होती है। उन्होंने हिमाचल में रह रहे इन राज्यों के नागरिकों को स्थापना दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर  उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य धर्मेन्द्र भारद्वाज ने उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति मंत्रालय से भेजे गए स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र राज्यपाल और लेडी गवर्नर को भेंट कर सम्मानित किया। धर्मेन्द्र भारद्वाज ने इस अवसर पर, अपने विचार भी व्यक्त किए। राज्यपाल ने इस अवसर पर, सभी अतिथियों को हिमाचली टोपी व मफलर भेंटकर कर सम्मानित किया। 
कार्यक्रम में शामिल अतिथियों का राज्यपाल के साथ परिचय हुआ। राज्यपाल के सचिव चन्द्र प्रकाष वर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश, त्रिपुरा, मेघालय और मणिपुर की समृद्ध संस्कृति को दर्शाती लघु फिल्म भी दिखाई गई। इस अवसर पर, पूजा कला मंच के कलाकारों ने उत्तर प्रदेश का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक अंजुम आरा तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow