ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण शीतलहर का अलर्ट,दिसंबर माह में छठी बार सबसे कम बरसे मेघ
प्रदेश में गत 24 घण्टों के दौरान ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हुई है वहीं कुछ मैदानी इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई है।लंबे समय से चले आ रहे सूखे का क्रम जहां टूटा है
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 02-01-2026
प्रदेश में गत 24 घण्टों के दौरान ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हुई है वहीं कुछ मैदानी इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई है।लंबे समय से चले आ रहे सूखे का क्रम जहां टूटा है वहीं वर्ष 2025 के दिसंबर माह के मात्र पॉइंट 1MM बारिश हुई है जो 1902 के बाद अब तक छठी बार सबसे कम बारिश हुई है।
प्रदेश में आगामी 6 जनवरी तक मौसम शुष्क बना रहने की संभावना है।ऊंचाई वाले क्षेत्रोँ में बर्फबारी के कारण प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप बना हुआ है।मौसम विज्ञान केंद्र ने आगामी दिनों के लिए शीतलहर का अलर्ट भी जारी किया है।
विओ: मौसम वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने कहा कि गत 24 घंटे में प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण हिमाचल के विभिन्न जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई है। कुछ एक ऊंचाई वाले क्षेत्रो में बर्फबारी भी दर्ज की गई है। जिला सोलन ,कांगड़ा, हमीरपुर, बिलासपुर, चंबा यहां पर हल्की बारिश दर्ज की गई है ।
इसके साथ ही चंबा, लाहौल स्पीति, किन्नौर के ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है। कसौली में सबसे अधिक 16 MM बारिश दर्ज की गई है। कोकसर में 10 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है। कुफरी में हल्के बर्फ के फाहे पड़े हैं चंबा के जोत में 1 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है।
बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, सोलन, पांवटा साहिब,ऊना में आज सुबह कोहरा पड़ा रहा। अब पूरे प्रदेश में मौसम साफ बना हुआ है। आगामी आने वाले दिनों में 6 जनवरी तक पूरे प्रदेश भर में मौसम साफ बना रहेगा। 6 तारीख को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो सकती है। उन्होंने कहा कि बर्फबारी के चलते तापमान में 2 से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।
24 घण्टों के दौरान बजौरा में सबसे अधिक 20 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। शिमला में 10 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है सोलन और हमीरपुर में लगभग 16 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। न्यूनतम तापमान दो जिलों में शून्य से नीचे दर्ज किए गए हैं। कुछ एक मैदानी क्षेत्र बिलासपुर, हमीरपुर ,मंडी, कांगड़ा,ऊना, सोलन, सिरमौर में आगामी 5 दिनों के लिए कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है।
आगामी दो दिनों में बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा सिरमौर के न्यूनतम तापमान काफी कम रहेंगे दो दिनों के लिए शीत लहर का अलर्ट जारी किया है। गत वर्ष 2025 दिसंबर माह में केवल लाहौल स्पीति में पॉइंट 1MM बारिश दर्ज की गई है अभी तक के आंकड़ों के अनुसार छठी बार दिसंबर माह में इतनी कम बारिश हुई है। इससे पहले 1902,1907,1925,1939 और वर्ष 1993 में सबसे कम बारिश कम हुई है।
What's Your Reaction?

