ऐतिहासिक रिज मैदान पर हर्षोल्लास से मनाया जाएगा राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह : अनुपम कश्यप

राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह-2026 शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में बुलाई गई एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने कहा कि इस कार्यक्रम

Dec 24, 2025 - 12:47
 0  13
ऐतिहासिक रिज मैदान पर हर्षोल्लास से मनाया जाएगा राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह : अनुपम कश्यप

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    24-12-2025

राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह-2026 शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में बुलाई गई एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने कहा कि इस कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें और अभी से समारोह की तैयारी आरंभ कर दें। 

उन्होंने सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उपायुक्त ने कहा कि राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की परेड में लगभग 25 दल हिस्सा लेंगे जिसमें जे एंड के राइफल्स, आईटीबीपी, एसएसबी, पुलिस के महिला व पुरुष टुकड़ियां, सेना पाईप बैंड, यातायात पुलिस, पुलिस बैंड, होमगार्ड, अग्निशमन सेवा, डाक सेवा, होम गार्ड बैंड, पूर्व सैनिकों का दल, एनसीसी, एनएसएस, भारत स्काउट एंड गाइड्स, राज्य आपदा प्रबंधन समूह तथा पुलिस बैंड दल शामिल होंगे। 

परेड के लिए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) तथा एएसपी (सिटी) नोडल अधिकारी होंगे। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस परेड प्रभावशाली होनी चाहिए और परेड में भाग लेने वाली सभी टुकड़ियों में पूरा समन्वय होना चाहिए क्योंकि परेड व मार्च पास्ट ऐसे समारोहों का महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं जिन्हें देखने के लिए लोग दूर-दूर से शिमला आते हैं। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान हेलीकाप्टर से पुष्वर्षा करवाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। 

अनुपम कश्यप ने कहा कि इस वर्ष राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में लगभग 24 विभागों की झांकियां देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि समारोह में 22 जे एंड के राइफल्स, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, हिम ऊर्जा, राज्य बिजली बोर्ड, पर्यटन विभाग, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पशुपालन विभाग, उद्योग विभाग, डीआरडीए, शिक्षा विभाग, नगर निगम शिमला, उद्यान विभाग, राज्य फोरेंसिक सेवाएं, वन विभाग, भाषा कला एवं संस्कृति विभाग, परिवहन विभाग, हिमऊर्जा, युवा सेवाएं एवं खेल, मिल्कफेड, पर्यावरण, सीपीआरआई, दीपक प्रोजेक्ट तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की झांकियां शामिल की जाएगी। 

उपायुक्त ने कहा कि विभाग अपने जन कल्याणकारी कार्यक्रमों व नीतियों का बेहतरीन प्रदर्शनियों के माध्यम से प्रदर्शन करें। उन्होंने कहा कि झांकियां आकर्षक व ज्ञानवर्धक होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आम जनता गणतंत्र दिवस समारोह में झांकियों को देखने के लिए आती हैं इसलिए सभी अधिकारी इस कार्य में व्यक्तिगत दिलचस्पी लें ताकि झांकियों का बेहतर प्रदर्शन हो।

बैठक में उपायुक्त ने पशुपालन विभाग को अगले 15 दिन में जिला के सभी बेसहारा पशुओं को गौशाला पहुँचाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभाग इस कार्य को सुनिश्चित करे और इसी नेक पहल को झांकी में प्रस्तुत करें। 

उपायुक्त ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रदेश व अन्य राज्यों की लोक संस्कृति को दर्शाने पर बल देते हुए कार्यक्रमों में विविधता लाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए एनजेडसीसी पटियाला से समय रहते संपर्क किया जाए और वहां से स्वीकृति मिलते के पश्चात राज्य के विभिन्न जिला से सांस्कृतिक दल बुलाए जाएं। 

उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम मनोरंजक होने चाहिए तथा सभी सांस्कृतिक दल अपने कार्यक्रम की बेहतर ढंग से तैयारी करें।  उन्होंने कहा कि बर्फबारी या बारिश की स्थिति में गेयटी थियेटर में सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाने की वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त दिव्यांशु सिंगल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा, उपमंडल दंडाधिकारी शिमला ग्रामीण मंजीत शर्मा, उपमंडल दंडाधिकारी शिमला शहरी ओशिन शर्मा, जिला राजस्व अधिकारी सुमेध शर्मा सहित विभाग विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow