यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 05-07-2025
प्रदेश में मानसून के दौरान आसमानी आफत जहां जम कर बरस रही है वहीं इस आपदा में 700 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो गया है और कई जिंदगियां इस आपदा के कहर में लील हो गयी है।सरकार भी अपने स्तर पर हर संभव प्रयास कर रही है। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री शुक्रवार को आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए रवाना हो गए थे। वहीं लोक निर्माण मंत्री भी आज स्थिति का जायजा लेने के लिए वहां पहुंच गए है। सीएम सुक्खू ने भी कहा कि वह हर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और जल्द ही आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे।
उन्होंने कहा कि खाद्यान्न की भी कमी नहीं आने देंगे। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के कई हिस्सों में भारी से बहुत ज्यादा बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। राज्य सरकार की ओर से तैयारियां पूरी हैं। उन्होंने कहा कि वे मौसम साफ़ होते ही आपदा प्रभावित क्षेत्र सिराज जाएंगे. मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे प्रभावितों को अपने मकान किराए पर दें, ताकि उनकी परेशानी को कम किया जा सके. राज्य सरकारों प्रभावितों को हर महीने पांच हजार रुपए रुपये किराया देगी। हर स्थिति से निपटने के लिए सरकार तैयार है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब रास्ते भी कुछ खोल दिए गए हैं।
पिछले कल उप मुख्यमंत्री वहां गए हैं और आज पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर को वहां भेजा गया है कि वहां पर सारे कामों का जायजा लें साथ ही हम भी हम भी पूरी स्थिति जायजा ले रहे हैं। सिराज निवासियों से मुख्यमंत्री ने अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों के घर उजड़ गाए हैं उन्हें वहां के लोग किराए पर मकान दें,सरकार उन्हें किराए के तौर पर पांच हजार रुपया देगी।खच्चरों के माध्यम से अनाज पहुंचा दिया है। इसकी सरकार कमी नहीं आने देगी। प्रदेश सरकार उनको खाद्यान्न उपलब्ध करवाएंगे और निश्चित तौर पर जैसे ही थोड़ा मौसम खुलेगा मैं उन क्षेत्रों का दौरा करेंगे।