जेल वार्डर प्रशिक्षण के चौथे बैच का दीक्षांत परेड समारोह संपन्न , 12 महिला जवानों सहित 87 जवान पासआऊट

हिमाचल प्रदेश पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह में जेल वार्डर मूलभूत प्रशिक्षण के चौथे बैच का दीक्षांत परेड समारोह सम्पन्न हुआ। 7 माह के प्रशिक्षण के पूर्ण होने के उपरान्त हुए समारोह में कुल 87 जवान पासआऊट हुए , जिनमें से 75 पुरुष व 12 महिला जवान शामिल हैं। इस समारोह में संजीव रंजन ओझा, महानिदेशक कारागार एवं सुधारात्मक सेवाएं ने बतौर मुख्यातिथि परेड की सलामी ली।

May 3, 2025 - 20:07
 0  17
जेल वार्डर प्रशिक्षण के चौथे बैच का दीक्षांत परेड समारोह संपन्न , 12 महिला जवानों सहित 87 जवान पासआऊट
 
यंगवार्ता न्यूज़ - कांगड़ा  03-05-2025
हिमाचल प्रदेश पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह में जेल वार्डर मूलभूत प्रशिक्षण के चौथे बैच का दीक्षांत परेड समारोह सम्पन्न हुआ। 7 माह के प्रशिक्षण के पूर्ण होने के उपरान्त हुए समारोह में कुल 87 जवान पासआऊट हुए , जिनमें से 75 पुरुष व 12 महिला जवान शामिल हैं। इस समारोह में संजीव रंजन ओझा, महानिदेशक कारागार एवं सुधारात्मक सेवाएं ने बतौर मुख्यातिथि परेड की सलामी ली। 
दीक्षांत परेड समारोह में अरविन्द चौधरी एसपी पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह, विकास भटनागर , जेल अधीक्षक जिला एवं मुक्त कारागार धर्मशाला , संजीव रंजन ओझा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी व प्रशिक्षुओं के अभिभावक उपस्थित थे। जेल अधीक्षक, जिला एवं मुक्त कारागार धर्मशाला विकास भटनागर ने नव दीक्षित प्रशिक्षुओं को संविधान के अनुसार कर्तव्य निर्वहन की शपथ दिलवाई। पीटीसी के एसपी अरविन्द चौधरी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया व प्रशिक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि महानिदेशक कारागार एवं सुधारात्मक सेवाएं संजीव रंजन ओझा ने अपने संबोधन के दौरान नव दीक्षित प्रशिक्षुओं को सफलतापूर्वक अपना प्रशिक्षण पूरा करने एवं भव्य परेड के आयोजन पर बधाई दी।

परेड के भव्य आयोजन के पश्चात नव दीक्षित प्रशिक्षुओं ने अन-आर्म्ड कॉम्बेट प्रदर्शन , वैपन स्ट्रिपिंग एवं असेम्बलिंग प्रदर्शन , वैपन पीटी प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया। समापन अवसर पर एएसपी दिनेश कुमार ने इस समारोह में शामिल होने के लिए सभी अतिथिगणों एवं नव दीक्षित प्रशिक्षुओं के परिवारजनों का धन्यवाद किया। पासआऊट होने वाले नवदीक्षित प्रशिक्षुओं व उनके अभिभावकों को भी मुख्य अतिथि ने बधाई देते हुए उनके आने वाले जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow