दर्दनाक : ड्यूटी के दौरान असिस्टेंट लाइनमैन की करंट लगने से मौत
विद्युत उपमंडल सुजानपुर के तहत ड्यूटी के दौरान असिस्टेंट लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई है। 28 वर्षीय पंकेश कुमार फ्यूज लगा रहा था कि उसी दौरान उसे करंट लग गया, जिस कारण नीचे गिरकर घायल

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 25-02-2025
विद्युत उपमंडल सुजानपुर के तहत ड्यूटी के दौरान असिस्टेंट लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई है। 28 वर्षीय पंकेश कुमार फ्यूज लगा रहा था कि उसी दौरान उसे करंट लग गया, जिस कारण नीचे गिरकर घायल हो गया। घायल को सिविल अस्पताल सुजानपुर में तुरंत उपचार को लाया गया, लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। विद्युत मंडल सुजानपुर के सहायक अभियंता चंद्रकांत ने बताया कि विद्युत कर्मी विद्युत उपमंडल सुजानपुर के अनुभाग पटलांदर में कार्यरत था। पंचायत डेरा के गांव चरोट में ओवरहेड ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज उड़ जाने की सूचना पर अकेले फ्यूज डालने को लेकर पहुंच गया।
फ्यूज लगाते समय उसे अचानक करंट लग गया और वह जमीन पर गिर पड़ा। जानकारी के अनुसार पंकेश की शादी की बात चल रही थी कि परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मृतक अपने पीछे बड़ा भाई तथा माता-पिता छोड़ गया है। विधायक कैप्टन रणजीत सिंह ने सुजानपुर अस्पताल पहुंच कर घटना पर दुख व्यक्त किया है। बिजली बोर्ड की तरफ से मृतक के परिवार को 35 हजार रुपए फौरी राहत दी जाएगी।
घटना की पुष्टि करते हुए हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक जंगलबैरी क्षेत्र से संबंध रखता था। मामले में आगामी छानबीन की जा रही है।
What's Your Reaction?






