नशा भगाओ , खेल बढ़ाओ के तहत दो नवंबर से शरू होगा आठवां हिमाचल लेवल ग्रामीण वॉलीबॉल कप

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में नवयुवक मण्डल एकता की जंग भगानी द्वारा आयोजित हिमाचल लेवल ग्रामीण वॉलीबॉल कप फिर से दस्तक दे रहा है। इस खेल का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देना और नशे के खिलाफ जनजागरूकता फैलाना है। 

Oct 26, 2024 - 19:45
 0  29
नशा भगाओ , खेल बढ़ाओ के तहत दो नवंबर से शरू होगा आठवां हिमाचल लेवल ग्रामीण वॉलीबॉल कप

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  26-10-2024

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में नवयुवक मण्डल एकता की जंग भगानी द्वारा आयोजित हिमाचल लेवल ग्रामीण वॉलीबॉल कप फिर से दस्तक दे रहा है। इस खेल का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देना और नशे के खिलाफ जनजागरूकता फैलाना है। 
इस वर्ष के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में सिरमौर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष विशाल वालिया हिस्सा लेंगे , जबकि समापन समारोह में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग मुख्य अतिथि होंगे। साथ ही सम्मानित अतिथियों में ई.आर. दलीप तोमर ( इंजीनियर, पीडब्ल्यूडी विभाग पांवटा साहिब ) शामिल रहेंगे। वहीं प्रतियोगता का समापन समाज सेवी विशाल वालिया,ओर प्रदीप चौहान भगानी जॉन कांग्रेस अध्यक्ष करेंगे। 
विजेता टीम को 11,000 रूपये नकद के साथ ट्रॉफी , उप विजेता टीम को 5,100 नकद के साथ ट्रॉफी दी जाएगी।  प्रतियोगिता का प्रवेश शुल्क 600 तय किया गया है। कमेटी ने खेल प्रेमियों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस खेल महोत्सव का हिस्सा बनें और खेल का आनंद उठाएं। खेल के प्रति अपने उत्साह को बढ़ावा दें और नशा भगाओ, खेल बढ़ाओ के संदेश को सफल बनाएं।
कल्ब सचिव रफीक अहमद और कल्ब संयोजक मोहब्बत अली ने कहा कि क्लब का यह लगातार 8 वा टूर्नामेंट है। जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे दूर रखना है। युवाओं की खेलों के प्रति रुचि बढ़ाना है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow