नशे के खिलाफ प्रदेश के 5 जिलों में पुलिस को सौंपे ज्ञापन, नशे की खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग 

नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए आज देवभूमि क्षत्रिय संगठन ने प्रदेश के 5 जिलों में संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षक को मांग पत्र  देते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की

Mar 10, 2025 - 18:54
 0  88
नशे के खिलाफ प्रदेश के 5 जिलों में पुलिस को सौंपे ज्ञापन, नशे की खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग 

देव भूमि क्षत्रिय संगठन ने नशा तस्करों के खिलाफ की कड़ी कार्रवाई की मांग,

नाहन में पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन     10-03-2025

नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए आज देवभूमि क्षत्रिय संगठन ने प्रदेश के 5 जिलों में संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षक को मांग पत्र  देते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है । इसी कड़ी में जिला मुख्यालय नाहन में आज देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रूमीत ठाकुर की अध्यक्षता में SP सिरमौर को व्यापन सौंपा।

मीडिया से बात करते हुए रुमित ठाकुर ने कहा कि सिरमौर ,मंडी और बिलासपुर सहित पांच जिलों में आज देवभूमि क्षत्रिय संगठन और स्वर्ण मोर्चा ने संयुक्त रूप से नशे के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मांग पत्र सौंपे है जिसमे खासकर चिट्टा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में नक्शा तस्कर सरेआम मौत का सामान बांट रहे है जिन्हें ना तो पुलिस का और नहीं जेल के भीतर जाने का कोई डर है ऐसे में देवभूमि शक्ति संगठन पेशेवर तस्करों का सीधे एनकाउंटर की मांग कर रहा है। 

मुख्यमंत्री सहित प्रदेश के सभी 68 विधानसभा क्षेत्र में विधायकों को भी यह मांग पत्र सौंपे पर जा रहे है क्योंकि हिमाचल प्रदेश में बढ़ते नशे से हालत लगातार बिगड़ते जा रहे है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow