नाकाबंदी के दौरान इनोवा गाड़ी में सवार २ युवकों से 2 किलो 84 ग्राम चरस बरामद

प्रदेश में नशे की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं जिला पुलिस नूरपुर द्वारा नशा माफिया के खिलाफ चलाए गए अभियान में पुलिस को 32 मील में बड़ी सफलता मिली

Jul 9, 2025 - 13:36
 0  18
नाकाबंदी के दौरान इनोवा गाड़ी में सवार २ युवकों से 2 किलो 84 ग्राम चरस बरामद

यंगवार्ता न्यूज़ - जवाली    09-07-2025

प्रदेश में नशे की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं जिला पुलिस नूरपुर द्वारा नशा माफिया के खिलाफ चलाए गए अभियान में पुलिस को 32 मील में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 32 मील में नाकाबंदी के दौरान इनोवा गाड़ी में सवार विनय कुमार 32 वर्षीय  निवासी नूरपुर व किशोरी लाल 20 वर्षीय पुत्र निवासी सियोली के कब्जे से 2 किलो 84 ग्राम चरस बरामद की है।

पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि पुलिस ने 32मील में नाकाबन्दी के दौरान इनोवा गाड़ी में सवार दो युवकों से 2 किलो 84 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी  है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow