पांच शहर में बांटा शिमला शहर, सुरक्षा-व्यवस्था के लिए 450 जवानों की तैनाती : एसएसपी

शिमला में विंटर कार्निवाल और नए साल के लिए कानून-व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन ने विशेष प्लान तैयार किया है। 24 दिसंबर से 2 जनवरी तक लागू रहने वाले इस प्लान के तहत शिमला शहर को पांच सेक्टर में बांटा

Dec 24, 2025 - 15:07
 0  13
पांच शहर में बांटा शिमला शहर, सुरक्षा-व्यवस्था के लिए 450 जवानों की तैनाती :  एसएसपी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     24-12-2025

शिमला में विंटर कार्निवाल और नए साल के लिए कानून-व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन ने विशेष प्लान तैयार किया है। 24 दिसंबर से 2 जनवरी तक लागू रहने वाले इस प्लान के तहत शिमला शहर को पांच सेक्टर में बांटा गया है, जिनमें से हर सेक्टर में जिला प्रशासन का एक अधिकारी इंचार्ज होगा। 

शिमला जिला के एसएसपी संजीव कुमार गांधी ने बताया कि शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 450 जवानों की तैनाती की गई है। इसके अलावा सड़क किनारे आठ अतिरिक्त पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है।

शिमला जिला के एसएसपी संजीव कुमार गांधी ने जिला प्रशासन ने शहर के लोगों से शांति और सहयोग की अपील की है, ताकि विंटर कार्निवाल और नए साल का जश्न शांति और सुरक्षा के साथ मनाया जा सके।

क्रिसमस और नववर्ष की पूर्वसंध्या पर शिमला में पर्यटक और स्थानीय लोगों की आमद काफी बढ़ जाती है और ऐसे में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए विशेष प्लान बनाया गया है। उन्होंने आम जन और शिमला आने वाले पर्यटकों से अपील की है कि जिला प्रशासन के प्लान के मुताबिक नियमों का पालन करें। 

उन्होंने कहा कि आमजन अपने वाहन निर्धारित गति में चलाएं और ओवरटेक करने से बचें। विशेष प्लान के तहत सेक्टर-I के तहत शोघी और इसके आसपास का एरिया सम्मिलित किया गया है। इस सेक्टर का जिम्मा नायब तहसीलदार शिमला शहरी भीष्म सिंह कंवर को दिया गया है। 

इसी प्रकार सेक्टर-II के तहत मॉल रोड, रिज मैदान, स्कैंडल, चर्च, लक्कड़ बाजार, रीगल सिनेमा, लिफ्ट, सीटीओ, ऑकलैंड, आईजीएमसी, रेडिसन होटल, झांसी पार्क, शेर-ए-पंजाब, लोअर बाजार के आसपास का क्षेत्र सम्मिलित रहेगा। 

इस सेक्टर में एसडीएम शहरी ओशिन शर्मा को जिम्मा दिया गया है। उनके साथ तहसीलदार शहरी शिमला नारायण सिंह वर्मा भी नियुक्त किए गए हैं। सेक्टर-III में पुलिस स्टेशन ईस्ट एवं न्यू शिमला एरिया सम्मिलित किया गया है। इसमें तहसीलदार शिमला ग्रामीण संजीव गुप्ता को जिम्मा दिया गया है।

सेक्टर-IV में एसडीएम शिमला ग्रामीण मंजीत शर्मा को जिम्मा दिया गया है। इसमें फन वर्ल्ड, गलू, लम्बीधार, फागू, संजौली, ढली, कुफरी, मशोबरा, छराबड़ा, चीनी बंगला और आसपास का एरिया शामिल है।

सेक्टर-V में नायब तहसीलदार शिमला ग्रामीण चांद राम को जिम्मा दिया गया है। इनके अधीन सभी ट्रैफिक पॉइंट्स, 103 टनल, आईएसबीटी टूटीकंडी, ओल्ड बैरियर, चक्कर क्षेत्र रहेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow