पाकिस्तान पर जमीनी ऑपरेशन करने को तैयार थी भारतीय सेना : सेना प्रमुख 

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मध्यस्थता और सैन्य कार्रवाई रोकने को लेकर लगाई जा रही तमाम अटकलों और दावों के बीच सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने कहा है कि इस अभियान के दौरान दस मई की सुबह तीनों सेनाओं को शीर्ष स्तर

Jan 13, 2026 - 18:29
 0  7
पाकिस्तान पर जमीनी ऑपरेशन करने को तैयार थी भारतीय सेना : सेना प्रमुख 

न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली    13-01-2026

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मध्यस्थता और सैन्य कार्रवाई रोकने को लेकर लगाई जा रही तमाम अटकलों और दावों के बीच सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने कहा है कि इस अभियान के दौरान दस मई की सुबह तीनों सेनाओं को शीर्ष स्तर पर दिए गए कुछ निर्देशों के बाद पाकिस्तान की समझ में आ गया कि अब यद्ध को रोकने का समय आ गया है। 

उन्होंने कहा कि सेना उस समय पूर्ण जमीनी ऑपरेशन के लिए भी तैयार थी और पाकिस्तान को इसकी भनक भी लग गई थी। सेना प्रमुख ने मंगलवार को 78 वें सेना दिवस से पहले यहां वार्षिक संवाददाता सम्मेलन में सवालों के जवाब में कहा कि इस ऑपरेशन में दो निर्णायक मोड़ थे। 

पहला निर्णायक मोड़ सात मई की रात का 22 मिनट का हमला था जो सेना ने आतंकवादी ठिकानों पर किया। इस हमले से पाकिस्तान की निर्णय लेने की व्यवस्था हिल गई और अफरा-तफरी मचने से उन्हें यह समझने में समय लगा कि क्या हो रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow