प्रदेश के चंबा और मंडी में स्थित मेडिकल कालेज को बम से उड़ाने की धमकी भरी ई-मेल आने से हडक़ंप

हिमाचल प्रदेश के चंबा और मंडी जिला में स्थित मेडिकल कालेज को बम से उड़ाने की धमकी भरी ई-मेल आने से हडक़ंप मच गया। मेडिकल कालेज प्रशासन ने तुरंत हरकत में आते हुए परिसर को खाली करवाया

Sep 10, 2025 - 11:48
 0  9
प्रदेश के चंबा और मंडी में स्थित मेडिकल कालेज को बम से उड़ाने की धमकी भरी ई-मेल आने से हडक़ंप

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     10-09-2025

हिमाचल प्रदेश के चंबा और मंडी जिला में स्थित मेडिकल कालेज को बम से उड़ाने की धमकी भरी ई-मेल आने से हडक़ंप मच गया। मेडिकल कालेज प्रशासन ने तुरंत हरकत में आते हुए परिसर को खाली करवाया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और बम डिस्पोजल टीम ने कालेज का चप्पा-चप्पा खंगाल मारा, लेकिन कोई संदिग्ध बस्तु नहीं मिल पाई। ऐसे मेें धमकी को अफवाह मानते हुए काम शुरू करने को हरी झंडी दी गई। 

जिला मंडी स्थित श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी कालेज प्रिंसीपल डा. डीके वर्मा की ईमेल पर मंगलवार को प्राप्त हुई। ईमेल में लिखा गया था कि मेडिकल कॉलेज में तीन बम रखे हुए हैं, जो कि समय 2:45 पर फटेंगे सभी को बाहर निकालो। अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना एसडीएम बल्ह को दी गई। 

इसके उपरांत स्थानीय प्रशासन तथा पुलिस द्वारा अस्पताल पहुंचकर अस्पताल को पूरी तरह से खाली करवाया गया तथा उपचाराधीन तकरीबन 300 मरीजों को भी बाहर निकाला गया और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। वहीं, पंडित जवाहर लाल मेडिकल कालेज एवं अस्पताल चंबा को आधिकारिक ई-मेल पर बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हडक़ंप मच गया है। 

मेडिकल कालेज प्रबंधन ने तुरंत हरकत में आते हुए मेडिकल कालेज का अखंड चंडी परिसर सहित अस्पताल परिसर को खाली करवाया। हालांकि पुलिस व बम डिस्पोजल टीम को निरीक्षण के दौरान परिसरों में बम जैसी कोई संदिग्ध वस्तु न मिलने पर दोपहर बाद मेडिकल कालेज प्रबंधन को सुचारू तरीके से काम आरंभ करने को लेकर हरी झंडी दे दी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow