प्रदेश के लाखों घरेलू उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर,साल 2026 में नहीं बढ़ेंगी घरेलू बिजली की दरें  

हिमाचल प्रदेश के लाखों घरेलू उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। साल 2026 में घरेलू बिजली की दरें नहीं बढ़ेंगी। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के निर्देश के बाद राज्य विद्युत बोर्ड ने बिजली दरें यथावत रखने का प्रस्ताव तैयार कर विद्युत विनियामक आयोग में याचिका दायर कर दी

Dec 11, 2025 - 12:50
 0  6
प्रदेश के लाखों घरेलू उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर,साल 2026 में नहीं बढ़ेंगी घरेलू बिजली की दरें  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    11-12-2025

हिमाचल प्रदेश के लाखों घरेलू उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। साल 2026 में घरेलू बिजली की दरें नहीं बढ़ेंगी। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के निर्देश के बाद राज्य विद्युत बोर्ड ने बिजली दरें यथावत रखने का प्रस्ताव तैयार कर विद्युत विनियामक आयोग में याचिका दायर कर दी है। 

सरकार के मुताबिक, अब सब्सिडी केवल जरूरतमंद और पात्र उपभोक्ताओं को ही उपलब्ध करवाई जाएगी। सब्सिडी का दायरा कम होने पर घरेलू बिजली के बढ़े हुए बोझ को उपभोक्ताओं पर न डालने के लिए सरकार ने कदम उठाया है।

राज्य सरकार ने बोर्ड को निर्देश दिए हैं कि घरेलू बिजली महंगी न की जाए। इसी के मद्देनजर बोर्ड ने नई टैरिफ पिटीशन में बिजली की मौजूदा दरें ही बरकरार रखने की सिफारिश की है। सरकार की ओर से स्पष्ट किया है कि बिजली की दरें बढ़ाना विकल्प नहीं है। बोर्ड ने वर्ष 2026-27 के लिए अपने कुल 8,635 करोड़ रुपये के अनुमानित राजस्व घाटे के साथ आवश्यकताओं का ब्योरा आयोग को भेजा है। 

8,635 करोड़ की यह राशि सब्सिडी सीमित करने, बढ़ती लागत व वर्तमान टैरिफ संरचना के चलते पैदा हुई है। सरकार ने आश्वस्त किया है कि वह बिजली बोर्ड की वित्तीय आवश्यकता की भरपाई करेगी, ताकि उपभोक्ताओं पर किसी प्रकार का अतिरिक्त बोझ न आए।

नए वित्त वर्ष से सब्सिडी व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया जा रहा है। एक उपभोक्ता को चार घरेलू बिजली मीटरों पर ही सब्सिडी मिलेगी। इससे अधिक मीटरों पर सब्सिडी नहीं दी जाएगी। यह व्यवस्था उन उपभोक्ताओं को लक्षित करेगी, जो सही मायनों में सब्सिडी के पात्र हैं। ऊर्जा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सब्सिडी संरचना में सुधार करने से वास्तविक जरूरतमंदों तक राहत पहुंचेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow