बलग स्कूल में वार्षिक समारोह पर मेधावी छात्रों को मिला सम्मान , मुख्य अतिथि ने किया पुरस्कृत 

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलग में बुधवार को अपना वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े धूमधाम से मनाया। समारोह को लेकर बच्चों व शिक्षकों  में काफी उत्साह देखा गया। प्रातः से लेकर स्कूली अपने पुरस्कार पाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हिमाचल पथ परिवहन निगम से सेवानिवृत अधिकारी सीताराम पथिक ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया

Dec 24, 2025 - 19:03
 0  4
बलग स्कूल में वार्षिक समारोह पर मेधावी छात्रों को मिला सम्मान , मुख्य अतिथि ने किया पुरस्कृत 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  24-12-2025
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलग में बुधवार को अपना वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े धूमधाम से मनाया। समारोह को लेकर बच्चों व शिक्षकों  में काफी उत्साह देखा गया। प्रातः से लेकर स्कूली अपने पुरस्कार पाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हिमाचल पथ परिवहन निगम से सेवानिवृत अधिकारी सीताराम पथिक ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जबकि रिटायर्ड लेक्चरर पुष्पा शोष्ठा वशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रही। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने मार्च पास्ट और जुडडो का प्रदर्शन करके पांडाल में मौजूद दर्शकों को अचंभित किया गया। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम विशेषकर पहाड़ी नाटी प्रस्तुत करके मंत्र मुग्ध कर दिया। 
मुख्य अतिथि सीता राम पथिक ने अपने संबोधन में कहा कि वार्षिक समारोह किसी भी शैक्षणिक संस्थान की उपलब्धियों का एक आईना होता है  जिसमें जहां मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया जाता है वहीं पर अन्य बच्चों को मेधावी बच्चों से आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। उन्होने विद्यार्थियों को जीवन पथ में सदैव आगे बढ़ते रहने , हर क्षेत्र में अपना हुनर दिखाने व नशे से दूर रह कर उज्वल भविष्य की राह पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होने इस मौके पर शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेल व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें आर्यन पांडेय को  जुडो में राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा के लिए चयन होने पर पुरस्कृत किया गया। 
इसके अतिरिक्त 6 वी कक्षा में प्रथम आने पर सोनाक्षी , 7वीं में प्राग्या , 8वीं में नव्या , 9वीं में रितिक , 10वीं में स्नेहा , 11वी में आकांक्षा और 12वीं में स्नेहा के प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्य रमेश चंद्र शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए पाठशाला की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करके वर्ष भर की विभिन्न उपलब्धियों को साझा किया। एसएमसी प्रधान प्रोमिला पांडे ने समारोह में आए लोगों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्ति  देवी दत्त शर्मा , स्थानीय पंचायत के उप प्रधान राजेश वर्मा, हरिदत्त शर्मा सहित शिक्षक, अभिभावक और स्थानीय लोग व स्कूली बच्चे भारी संख्या में मौजूद रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow