बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की 10वीं वर्षगांठ पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित 

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की 10वीं वर्षगांठ के मौके पर सिरमौर जिला में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 22 फरवरी से लेकर 8 मार्च तक विशेष जागरूकता अभियान

Feb 24, 2025 - 16:53
 0  12
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की 10वीं वर्षगांठ पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित 

शिक्षकों के लिए लिंग संवेदीकरण विषय पर किया जागरूक

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    24-02-2025

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की 10वीं वर्षगांठ के मौके पर सिरमौर जिला में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 22 फरवरी से लेकर 8 मार्च तक विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नाहन में अध्यापकों के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस जागरूकता कार्यक्रम में जिला के विभिन्न क्षेत्रों से करीब 50 शिक्षकों सहित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नाहन के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। 
महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी इशाक मोहम्मद ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की दसवीं वर्षगांठ के तहत जिला भर में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों आयोजित हो रहे है। 

इसी कड़ी में लिंग संवेदीकरण (जेंडर सेंसिविटी) पर अध्यापकों के लिए यह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों को बताया जाएगा कि स्कूलों में कैसे बालिकाओं के साथ व्यवहार किया जाना चाहिए ताकि उनका मनोबल बड़ा रहे और उन्हें आगे आने के लिए प्रेरित किया जा सके। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा शुरू किए गए  जागरूकता कार्यक्रम 8 मार्च तक जारी रहेंगे जिसमें महिलाओं को विशेष रूप से जागरूक किया जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow